मशहूर मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे (Urmila Kothare) की कार का एक्सिडेंट हो गया है. ये खबर तेजी से वायरल हो रही है. पुलिस का कहना है कि मुंबई के कांदिवली इलाके में मराठी एक्ट्रेस की कार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है. इस हादसे में उर्मिला और उनका ड्राइवर भी घायल हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्मिला कोठारे के ड्राइवर का कार से नियंत्रण खो गया. इससे दो लोगों को टक्कर लग गई. कहा जा रहा है कि दोनों मेट्रो कर्मचारी थे. इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत की खबर ने सनसनी फैला दी है. एबीपी माझा की खबर के मुताबिक बीती रात उर्मिला जब काम से लौट रही थीं, तभी पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास ये हादसा हुआ था.
वहीं एबीपी माझा को पुलिस ने बताया कि कार के एयरबैग समय पर खुल जाने के कारण एक्ट्रेस की जान बच गई. साथ ही पुलिस ने आगे बताया कि एक्ट्रेस की तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे काम कर रहे दो मेट्रो कर्मचारियों को टक्कर मार दी. मुंबई की समतानगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस हादसे में उर्मिला को कितनी चोट आई इसका पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: 'सुसाइड कर लूंगा...', Ram Charan के फैन ने दी ऐसी धमकी, Game Changer के मेकर्स की बढ़ाई टेंशन
मशहूर एक्ट्रेस हैं Urmila Kothare
उर्मिला कोठारे हाल ही में स्टार प्रवेश चैनल पर आने वाले शो तुझमें गीत गाता है में नजर आई थीं. इस सीरियल से उर्मिला ने 12 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी की थी. वो पहले कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस मशहूर मराठी एक्ट्रेस की कार की चपेट में आए मजदूर, टक्कर में एक की हुई मौत