2023 में आई प्रभास (Prabhas) स्टारर आदिपुरुष (Adipurush controversy) अपने विवादों को लेकर चर्चा में रही. इसके डायलॉग मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने लिखे थे जिसको लेकर सबसे ज्यादा बवाल मचा था. लोग फिल्म में बोले गए डायलॉग की भाषा से काफी नाराज थे. इसको लेकर मनोज कई बार माफी मांग चुके हैं. वहीं हाल ही में कुमार विश्वास ने उनपर निशाना साधा था. इसपर अब मनोज का भी जवाब आ गया है.

एक कार्यक्रम में आदिपुरुष फिल्‍म के डॉयलाग्‍स को लेकर कुमार विश्‍वास ने मनोज मुंतशिर पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा 'इन लोगों ने राम पर फिल्‍म बनाई. कितने मूर्ख हैं ये. हनुमान जी से कैसी भाषा बुलवा दी और इसके बाद टीवी पर बहस कर रहे हैं कि वे भगवान थोड़ी थे, भक्‍त थे.' बस फिर क्या था मनोज ने इसपर जवाब दिया है. 

मनोज मुंतशिर ने X पर लिखा 'अरे भाई, मेरे कारण किसी की रोजी रोजी चल रही है तो चलने दीजिए. बजरंग बली की कृपा है जो मुझे इस लायक बनाया. प्रेम बांटिए, श्रीराम को दिखाइए. नफरती चिंटुओं को क्‍यों जगह दे रहे हैं. जय श्रीराम.'

ये भी पढ़ें: 'वो लफंगा ही मिला', Sonakshi के बाद अब Kareena पर भड़के कुमार विश्वास, इस बात को लेकर खूब सुनाई खरी खरी

बता दें कि आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर को फिल्म के डायलॉग को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उन्होंने पहले कहा था कि उनसे ये गलतियां अनजाने में हुई थीं और उनका कभी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या भगवान राम और हनुमान की छवि को धूमिल करने का इरादा नहीं था.

ये भी पढ़ें: 'रोया था मैं', एक बार फिर Adipurush के डायलॉग वाले विवाद पर Manoj Muntashir ने कही दिल की बात

वहीं कुमार विश्वास भी लगातार फिल्मी सितारों पर निशाना साध रहे हैं. पहले उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर तंग कसा. बाद में उन्होंने करीना और सैफ के बेटे तैमूर के नाम पर निशाना साधा था. इन सब कारणों के चलते वो इन दिनों काफी चर्चा में भी बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग उनको सपोर्ट कर रहे हैं तो कई उनपर निशाना भी साध रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
manoj muntashir calls kumar vishwas nafrati chintu after vishwas attack on lyricist over adipurush dialogue controversy
Short Title
कुमार विश्‍वास को मनोज मुंतशिर ने कहा 'नफरती चिंटू'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manoj Muntashir Kumar Vishwas
Caption

Manoj Muntashir Kumar Vishwas

Date updated
Date published
Home Title

कुमार विश्‍वास को मनोज मुंतशिर ने कहा 'नफरती चिंटू', दोनों के बीच क्यों हुई तनातनी?

Word Count
451
Author Type
Author