2023 में आई प्रभास (Prabhas) स्टारर आदिपुरुष (Adipurush controversy) अपने विवादों को लेकर चर्चा में रही. इसके डायलॉग मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने लिखे थे जिसको लेकर सबसे ज्यादा बवाल मचा था. लोग फिल्म में बोले गए डायलॉग की भाषा से काफी नाराज थे. इसको लेकर मनोज कई बार माफी मांग चुके हैं. वहीं हाल ही में कुमार विश्वास ने उनपर निशाना साधा था. इसपर अब मनोज का भी जवाब आ गया है.
एक कार्यक्रम में आदिपुरुष फिल्म के डॉयलाग्स को लेकर कुमार विश्वास ने मनोज मुंतशिर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा 'इन लोगों ने राम पर फिल्म बनाई. कितने मूर्ख हैं ये. हनुमान जी से कैसी भाषा बुलवा दी और इसके बाद टीवी पर बहस कर रहे हैं कि वे भगवान थोड़ी थे, भक्त थे.' बस फिर क्या था मनोज ने इसपर जवाब दिया है.
अरे भाई @bstvlive , मेरे कारण किसी की रोज़ी-रोटी चल रही है, तो चलने दीजिये.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) January 10, 2025
बजरंग बली की कृपा है जो मुझे इस लायक़ बनाया.
ये सब छोड़िये और अपने दर्शकों को ये गीत दिखाइये जो मैंने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर लिखा है.
प्रेम बाँटिये, श्री राम को दिखाइये,… https://t.co/WN3Zs2p7Fh
मनोज मुंतशिर ने X पर लिखा 'अरे भाई, मेरे कारण किसी की रोजी रोजी चल रही है तो चलने दीजिए. बजरंग बली की कृपा है जो मुझे इस लायक बनाया. प्रेम बांटिए, श्रीराम को दिखाइए. नफरती चिंटुओं को क्यों जगह दे रहे हैं. जय श्रीराम.'
ये भी पढ़ें: 'वो लफंगा ही मिला', Sonakshi के बाद अब Kareena पर भड़के कुमार विश्वास, इस बात को लेकर खूब सुनाई खरी खरी
बता दें कि आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर को फिल्म के डायलॉग को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उन्होंने पहले कहा था कि उनसे ये गलतियां अनजाने में हुई थीं और उनका कभी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या भगवान राम और हनुमान की छवि को धूमिल करने का इरादा नहीं था.
ये भी पढ़ें: 'रोया था मैं', एक बार फिर Adipurush के डायलॉग वाले विवाद पर Manoj Muntashir ने कही दिल की बात
वहीं कुमार विश्वास भी लगातार फिल्मी सितारों पर निशाना साध रहे हैं. पहले उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर तंग कसा. बाद में उन्होंने करीना और सैफ के बेटे तैमूर के नाम पर निशाना साधा था. इन सब कारणों के चलते वो इन दिनों काफी चर्चा में भी बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग उनको सपोर्ट कर रहे हैं तो कई उनपर निशाना भी साध रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कुमार विश्वास को मनोज मुंतशिर ने कहा 'नफरती चिंटू', दोनों के बीच क्यों हुई तनातनी?