सुभाष घई की फिल्म परदेस से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने पहली ही फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में गहरी छाप छोड़ दी थी. हालांकि एक्ट्रेस की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही है. उन्होंने फ्लॉप फिल्मों के साथ ही तलाक और धोखे को भी दर्द झेला है. बंगाली बिजनेस मैन बॉबी मुखर्जी से शादी करने से पहले महिला टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (Leander Paes) के साथ रिलेशनशिप में थीं. खबरों की माने तो लिएंडर पेस ने रिया पिल्लई (Rhea Pillai Sanjay Dutt ex wife) के लिए उन्हें धोखा दिया था. रिया संजय दत्त की एक्स वाइफ और म़ॉडल रही हैं.
महिमा चौधरी और लिएंडर पेस ने करीब 6 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. रिलेशनशिप में रहकर लिएंडर ने एक्ट्रेस को धोखा दिया था. खबरों की माने तो लिएंडर ने उस समय की मशहूर मॉडल रिया पिल्लई के लिए उन्हें धोखा दिया था. यही नहीं कुछ दिनों तक साथ रहने के बाद रिया और लिएंडर के रिश्ते में भी अनबन की खबर आने लगी थी. यहां तक कि रिया पिल्लई ने टेनिस प्लेयर पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था.
महिमा ने झेला तलाक का दर्द
महिमा चौधरी ने बंगाली बिजनेस मैन बॉबी मुखर्जी से साल 2006 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है. 2013 में दोनों का तलाक हो गया. महिमा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादीशुदी जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी हुई थी. बॉबी मुखर्जी से अलग होने के बाद वे अकेले अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Mahima Chaudhary: टूटा दिल टूटी शादी और कैंसर की मार, पर्दे पर राज करने वाली एक्ट्रेस ने झेले थे तमाम दर्द
Sanjay Dutt की दूसरी बीवी थीं रिया पिल्लई
संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा थीं, जिनकी 1996 में कैंसर से निधन हो गया था. ऋचा की मृत्यु के बाद, संजय ने 1998 में मॉडल रिया पिल्लई से शादी की थी. हालांकि, यह शादी ज़्यादा दिन नहीं चली और दोनों अलग हो गए, 2005 में उनका तलाक हो गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

mahima chaudhry
जब दिग्गज टेनिस प्लेयर ने इस एक्ट्रेस को दिया था प्यार में धोखा, संजय दत्त की Ex वाइफ थीं वजह!