मशहूर फिल्ममेकर श्याम बेनेगल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 90 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. जानकारी के अनुसार, श्याम बेनेगल लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने शाम करीब 6:39 बजे मुंबई सेंट्रल के वोकार्ट अस्पताल में अंतिम सांस ली.रिपोर्ट के मुताबिक, वो क्रोनिक किडनी रोग से जूझ रहे थे.
हाल में मनाया था 90वां जन्मदिन
फेमस फिल्म मेकर श्याम बेनेगल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस दुखद खबर को सुनने के बाद पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है. हाल में 14 दिसंबर को उन्होंने अपान 90वां जन्मदिन मनाया था. इस जश्न की फोटोज शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इस तस्वार में शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, दिव्या दत्ता, कुलभूषण खरबंदा, कुणाल कपूर और अन्य नामचीन हस्तियां नजर आईं.
ये भी पढ़ें-Fateh Trailer: Naseeruddin के जाल में फंसे Sonu Sood, Jacqueline की मदद से करेंगे 'फतेह'
श्याम बेनेगल को भारत सरकार ने 1976 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था. उनकी सफल फिल्मों में मंथन, जुबैदा और सरदारी बेगम जैसे नाम शामिल हैं. उन्होंने 1974 में फिल्म अंकुर से निर्देशन शुरू किया था. इस फिल्म ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्में बनाईं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Shyam Benegal Passes Away: नहीं रहे दिग्गज फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा