भारत की सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की गायिकी के लोग देश में ही नहीं विदेशों में भी थे. आज वो भले ही हमारे बीच नहीं हैं पर उनके गाए सदाबहार गीत (Lata Mangeshkar songs) लोगों के दिलों में जिंदा हैं. ऐसे में उनके गाया गाना ऐ मेरे वतन के लोगों ( Aye Mere Watan Ke Logo) को कौन ही भूल सकता है. ये एक ऐसा गीत है जो आज भी भारत-चीन युद्ध के दौरान मारे गए सैनिकों के बलिदान की यादें ताजा कर देता है. इस गाने के लेखक ने किस तरह इस गाने को लिखा और जब लता दीदी ने इसे लाइव परफॉर्म किया था तो पूर्व पीएम नेहरू जी भी रो पड़े थे. 

ऐ मेरे वतन के लोगों के बोल कवि प्रदीप ने लिखे थे. लता मंगेशकर ने इसे 27 जनवरी 1963 में गाया था. इस गाने की पहली प्रस्तुति दिल्ली में 1963 में गणतंत्र दिवस समारोह में हुई थी. जैसे ही लता दीदी इस समारोह में पहुंची तो वहां मौजूद सभी लोगों को देखकर वो बेहद नर्वस हो गई थीं. हालांकि लता दीदी ने इसे भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के सामने गाया जिसे सुन प्रधानमंत्री की आंखों में आंसू आ गए थे. यही नहीं इसे सुनकर हर देशवासी भावुक हो जाता है. 

सिगरेट के फॉयल पर लिखे थे बोल
कवि प्रदीप देशभक्ति वाले गाने लिखा करते थे. जब भारत चीन का युद्ध हुआ तो उनसे कहा गया कि वो देश के टूटे हुए हौसले को जोड़ने के लिए एक गाना लिखें. बताया जाता है कि जब कवि प्रदीप मुंबई में समंदर के किनारे टहल रहे थे तो देश के हालातों को याद करते हुए लहरों को निहार रहे थे, तभी कुछ पंक्तियां उनके मन में आई.

ये भी पढ़ें: Lata Mangeshkar ने 50 हजार गाने गाकर बनाया था रिकॉर्ड, स्वर कोकिला के नाम हैं ये 5 प्रतिष्ठित अवॉर्ड, जानें यहां

तब कवि प्रदीप ने वहीं पर टहल रहे एक शख्स से पेन मांगा और सिगरेट के डिब्बे में जो फॉइल आती है, उस पर वो पंक्तियां लिख डालीं. उन पंक्तियों को कवि प्रदीप ने बाद में बढ़ाकर ऐ मेरे वतन के लोगों पूरा गाना लिखा था. इस गाने के को सी रामचंद्र ने कंपोज किया था जो आज अमर हो गया है.

ये भी पढ़ें: 'मैं अगले जन्म में लता मंगेशकर नहीं बनना चाहती', जब स्वर कोकिला ने कही थी चौंकाने वाली बात

लता नहीं गाना चाहती थीं ये गाना
लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में खुद कहा था कि जब उनसे 'ऐ मेरे वतन के लोगों' के लिए संपर्क किया तो उन्होंने गाने से इनकार कर दिया था. हालांकि कवि प्रदीप के बार-बार मनाने पर वो मान गई थीं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
lata mangeshkar famous song aye mere watan ke logo know everything writer patriotic song Kavi Pradeep during Sino Indian War 1962 Pm Jawaharlal Nehru
Short Title
सिगरेट के डिब्बे की फॉइल पर लिखे थे गाने के बोल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lata Mangeshkar
Caption

Lata Mangeshkar

Date updated
Date published
Home Title

सिगरेट के डिब्बे की फॉइल पर लिखे थे गाने के बोल, लता मंगेशकर का गीत सुन रो पड़े थे पूर्व पीएम

Word Count
459
Author Type
Author