डीएनए हिंदी: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की 93वीं जयंती पर एक बार फिर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी. इस मौके पर गायिका के चाहने वालों के लिए 'पेंगुइन रेंडम हाउस इंडिया' (पीआरएचआई) की तरफ से एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, लता मंगेशकर पर आधारित किताब 'लता: सुर गाथा' का अंग्रेजी अनुवाद अगले साल की शुरुआत के साथ ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगा.
भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत गायिका की 93वीं जयंती की पूर्व संध्या पर 'पेंगुइन रेंडम हाउस इंडिया' (पीआरएचआई) ने बताया कि किताब का अंग्रेजी अनुवाद अगले साल जनवरी से बाजार में मिलने लगेगा.
यह भी पढ़ें: Lata Mangeshkar ने करवाया था अपनी आवाज का इंश्योरेंस, इस वजह से छह महीने तक रखा मौन व्रत
'लता: ए लाइफ इन म्यूजिक' (Lata: A Life in Music) को मूल रूप से लेखक कवि यतींद्र मिश्रा ने हिंदी में कलमबद्ध किया था. वहीं, अब इसे जानी-मानी लेखिका एवं अनुवादक इरा पांडे ने अंग्रेजी में अनुदित किया है. किताब को 64वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 'मामी अवॉर्ड फॉर बेस्ट राइटिंग ऑन सिनेमा' (2016-17) से नवाजा जा चुका है.
वहीं, इसे लेकर मिश्रा ने एक बयान में कहा, 'लता दी दुनिया भर में मशहूर कलाकार हैं. ऐसे में इस बहुचर्चित और सम्मानित किताब को अंग्रेजी में नए पाठक ढूंढते देखना एक वास्तविक सम्मान की बात है.'
यह भी पढ़ें: ...जब Lata Mangeshkar को सुनकर रो पड़े थे पंडित जवाहरलाल नेहरू
अंग्रेजी संस्करण पर टिप्पणी करते हुए, अनुवादक पांडे ने कहा, मिश्रा की किताब का तर्जुमा करने के दौरान लता की गायिकी, उनकी विनम्रता और संगीत के प्रति उनके समर्पण को शब्दों में पिरोना चुनौती के साथ-साथ आनंददायक था.
इसी साल फरवरी में दुनिया को कहा अलविदा
गौरतलब है कि भारत रत्न से सम्मानित सुर कोकिला लता मंगेशकर का 92वें साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रही लता इसी साल फरवरी महीने में हमे छोड़ कर चली गईं.
(इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lata Mangeshkar Birth Anniversary: अब English में आएगी 'लता सुर गाथा', जनवरी में हो सकती है लॉन्च