डीएनए हिंदी: साल 2001 में आशुतोष गोवारिकर की कल्ट क्लासिक 'लगान' (Lagaan) में राचेल शेली (RACHEL SHELLEY COMEBACK) ने ब्रिटिश गवर्नर की बेटी एलिजाबेथ रसेल का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता था. 'लगान' में आमिर खान के साथ राचेल शेली ने सहायक भूमिका अदा की थी. यह फिल्म इतनी ज्यादा हिच हुई कि इसे ऑस्कर के लिए भी नोमिनेट किया गया था. आपको बता दें करीब 22 साल बाद ये एक्ट्रेस एक बार फिर से भारतीय स्क्रीन पर नजर आने के लिए तैयार है. राचेल शेली एक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ में नज़र आएंगी जो इस महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. सुदीप शर्मा की अपकमिंग सीरीज कोहर्रा(Kohrra) में बरुण सोबती भी मुख्य भूमिका में हैं जिन्होंने असुर में अरशद वारसी के साथ सहायक भूमिका अदा की थी.
OTT से करेगी वापसी
लगान की राचेल शेली जल्द ही भारतीय स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. लगान के बाद से लेकर अब तक एक्ट्रेस को किसी भी हिंदी फिल्म या सीरीज में अभी तक नहीं देखा गया था. हिंदी में ये उनका दूसरा प्रोजेक्ट होगा. आपको बता दें कि एक्ट्रेस इस हिंदी सीरीज के जरिए दोबारा इंडस्ट्री में वापसी करने और अपनी पैठ बनाने को तैयार है. Kohrra सीरीज OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 15 जुलाई को रिलीज होने वाली है. कोहर्रा एक क्राइम सीरीज है. इसे पाताल लोक फेम सुदीप शर्मा, दिग्गी सिसौदिया और गुंजीत चोपड़ा ने मिलकर बनाया है.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss OTT 2: अविनाश ने फलक से किया इजहार-ए-इश्क, एक्ट्रेस के जवाब ने तोड़ा दिल
राचेल को कास्ट करने पर क्या बोले सुदीप शर्मा
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक राचेल की एंट्री इस सीरीज के बिल्कुल बीच में होती है. जहां फैमली में लाइफ चेंजिंग इवेंट हाने वाले होते हैं वहां राचेल दर्शकों को दिखाई देंगी. मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सुदीप शर्मा ने 'कोहर्रा' की कास्टिंग का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि 'हमने नए टैलेंट, कुछ जाने-माने चेहरे, पंजाब से कुछ आर्टिस्ट और राचेल शेली को शामिल किया है. सुदीप ने कहा, राचेल जो भूमिका अदा करने वाली हैं उसके लिए मैं यूके से एक आर्टिस्ट चाहता था और मैं 'मुंबई में काम करने वाले फॉरनर को नहीं चाहता था क्योंकि उससे चीजे काफी ज्यादा आसान हो जाती है और मुझे आसान चीजें ज्यादा पसंद नहीं'.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra पर दांव लगाकर पछताए इस फिल्म के मेकर्स? लगा 2000 करोड़ का चूना
कोविड के दौरान बनी सीरीज
दर्शकों को बताते चले कि कोहर्रा की शूटिंग कोविड-19 की तीसरी लहर के दौरान की गई थी और निर्माता किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे थे जो उस समय भारत के माहौल के अनुकूल हो सके. मेकर्स ने बताया कि वेब सीरीज की शूटिंग काफी मुश्किल काम है. हमारे पास फिल्मों की तरह उतना बजट नहीं है और एक पेशेवर व्हाइट एक्टर, जिन्होंने अच्छा काम किया हो, उनके लिए यहां शूटिंग करना बहुत मुश्किल होता. क्योंकि इंडिया में विदेशी एक्टर के लिए महौल काफी ज्यादा खराब हो जाता है. हमें कोई ऐसा एक्टर चाहिए था जो पहले इस तरह की शूटिंग से वाकिफ हो इसलिए हमने राचेल को चुना.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
22 साल बाद वापसी कर रही ये हीरोइन, Lagaan में Aamir Khan के लिए अपनों से की थी लड़ाई