डीएनए हिंदी: बंगाली इंडस्ट्री को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. एक बार फिर एक मॉडल की ख़ुदकुशी का मामला सामने आया है. पूजा सरकार (Pooja Sarkar) नाम की मॉडल ने रविवार को अपने किराए के घर में फांसी लगाकर जान दे दी. 21 साल की इस मॉडल की खुदखुशी का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. हालां कि बताया जा रहा है कि शनिवार की आधी रात को एक फोन कॉल के बाद मॉडल परेशान हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया और सुबह उनका शव पंखे से लटका हुआ पाया गया. 

 

जानकारी के मुताबिक, रविवार को मॉडल पूजा सरकार का शव उनके घर में पंखे से लटका हुआ मिला था. बताया जा रहा है कि पूजा शनिवार को अपनी एक दोस्त से मिलने रेस्टोरेंट में गई थीं. इसके बाद वो घर गईं और उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया. काफी देर तक कोई हलचल ना होने के कारण स्थानिय लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दी. जब पुलिस ने आकर पूजा के कमरे का दरवाजा खोला, तो उनका शव पंखे से लटका हुआ पाया गया था. 

ये भी पढ़ें: Bidisha De के बाद बंगाली एक्ट्रेस Manjusha Neogi ने कर ली आत्महत्या, मां-बाप को ऐसी हालत में मिला बेटी का शव

पूजा किराय के मकान में रहती थीं. फिलहाल पुलिस को पूजा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था. हालांकि, इस नोट में उन्होंने ऐसा कदम उठाने की वजह नहीं बताई है. वहीं पूजा की दोस्त ने दावा किया है कि उसने मौत से पहले अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर बात की थी जिसके बाद वो परेशान हो गई थीं. शायद तभी उन्होंने ये कदम उठाया होगा.

ये भी पढ़ें: 20 साल की बंगाली एक्ट्रेस Pallavi Dey ने की खुदखुशी, फंदे से लटका मिला शव

ये पहली बार नहीं है जब किसी बंगाली मॉडल या एक्ट्रेस ने खुदखुशी की हो. इससे पहले बिदिशा डे नाम की एक मॉडल ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी. वहीं एक टीवी अभिनेत्री ने भी आत्महत्या कर ली थी. बीते तीन महीनों में ये तीसरी खुदखुशी की घटना है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kolkata model Puja Sarkar suicide allegedly after boyfriend call claims friend
Short Title
Puja Sarkar Suicide: एक और बंगाली एक्ट्रेस ने की खुदखुशी,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pooja Sarkar Suicide
Caption

Pooja Sarkar Suicide

Date updated
Date published
Home Title

Puja Sarkar Suicide: एक और बंगाली एक्ट्रेस ने की खुदखुशी, पंखे से लटका मिला शव