एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) को लेकर बीते दिनों बुरी खबर सामने आई थी. उनका रोड एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उन्हें काफी चोट भी आई थी. एक्ट्रेस ने कुछ खून से सने हुए नैपकिन (Kashmera Shah road accident) की फोटो शेयर की थी जिससे फैंस परेशान हो गए हैं. अब उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें लंबा नोट लिखा. इस फोटो में वो बिस्तर पर बैठी हुई थीं और नाक पर पट्टी बंधी हुई देखी जा सकती है.

कश्मीरा शाह ने अपने पोस्ट में लिखा 'आपकी प्रार्थनाएं और चिताएं हजारों की संख्या में थीं और मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं कितनी भावुक हूं. मैं एक ऐसे शीशे से टकराई जिससे मेरा पूरा चेहरा चकनाचूर हो सकता था और इससे सिर्फ मेरी नाक में चोट लगी और निश्चित रूप से मेरा भावनात्मक स्वास्थ्य भी प्रभावित हुआ क्योंकि मैं अपने दोस्तों और परिवार से दूर एक दूर शहर में थी. मैं लॉस एंजेलिस में वापस आ गई हूं और कल पट्टी हटा दी जाएगी. मैं इस ज्ञान के साथ अपने निशान को पहनूंगी कि जीवन बहुत छोटा है और हमें हर दिन के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए जो उसने हमें दिया है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

ये भी पढ़ें: कश्मीरा शाह का हुआ एक्सीडेंट, सामने आया खून से सना फोटो

उन्होंने आगे बताया कि इस समय उनके साथ पति कृष्णा क्यों नहीं हैं. वो बोलीं 'मैं दर्द में थी और अभी भी हूं लेकिन मुझे खुशी है कि मैं जल्द ही भारत वापस आ जाऊंगी और यह भी बीत जाएगा. मेरा परिवार मेरी देखभाल कर रहा है. अंत में, मेरे पति कृष्णा जो अपनी शूटिंग छोड़कर मेरा ख्याल रखने के लिए मेरे पास आना चाहते थे. मैंने उन्हें आने नहीं दिया क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि वे कहें कि आखिरकार नाक काट ली अपनी.'

फिलहाल कश्मीरा का एक्सीडेंट कहां और कैसे हुआ है, इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है पर फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kashmira shah major road accident share photos husband krushma abhishek health update nose injury
Short Title
नाक पर पट्टी और बिस्तर पर लेटी हुईं नजर आईं Kashmera Shah
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kashmera Shah
Caption

Kashmera Shah

Date updated
Date published
Home Title

नाक पर पट्टी और बिस्तर पर लेटी हुईं नजर आईं Kashmera Shah, पति कृष्णा को लेकर कही ये बात

Word Count
368
Author Type
Author