साउथ से लेकर बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिनके रिलीज से पहले ही उनके टिकट के दाम बढ़ा दिए जाते हैं. कहीं कहीं तो टिकट इतने महंगे होते हैं कि लोग इसे थिएटर्स में देखने के प्लान को ही ड्रॉप कर देते हैं. वहीं अब इस समस्या का हल भी आ गया है. जी हां, कर्नाटक सरकार ने पूरे राज्य में मूवी टिकटों पर मूल्य सीमा लागू की है. इससे ये सुनिश्चित होगा कि किसी भी परिस्थिति में टिकट की कीमत 200 रुपये से ज्यादा न हो. इस कदम से आम जनता काफी खुश है और इसका स्वागत कर रही है.
कर्नाटक सरकार ने लोगों के हक में बड़ा फैसला लिया है जिससे जनता की जेब पर कम असर पड़ेगा. कर्नाटक सरकार अपने 16वें बजट में इस प्रस्ताव को लाई थी जिसमें कहा गया कि मल्टीप्लेक्स में सिनेमा टिकट की कीमतें 200 रुपये से ज्यादा नहीं होगी. अपने बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस बात पर जोर दिया कि सभी सिनेमाघरों में टिकट की कीमत 200 तक सीमित की जाएगी.
इससे पहले भी टिकट की कीमत सीमा तय की गई थी, लेकिन इसे सख्ती से लागू नहीं किया गया था. फिलहाल नया नियम जल्द ही पूरे राज्य में लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Awarapan का आएगा सीक्वल या होगी री-रिलीज! जुम्मे के दिन Emraan Hashmi ने वीडियो शेयर कर बढ़ाई एक्साइटमेंट
ये तो सब जानते हैं कि सिंगल स्क्रीन थिएटर्स की तुलना में मल्टीप्लेक्स के टिकटों की कीमत ज्यादा होती है. मल्टीप्लेक्स के टिकट काफी महंगे होते हैं जिसे हर कोई खरीद नहीं सकता था. ऐसे में टिकट की कीमत सिर्फ 200 रुपये होने से कई लोगों की जेब को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही Salman Khan की Sikandar ने कवर किया अपना 80% बजट, जानें कैसे
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Why do movies release on Friday
अब 200 रुपये से ज्यादा का नहीं होगा मूवी का टिकट, इस राज्य में लिया गया बड़ा फैसला