कानपुर के कॉमेडियन मशहूर कॉमेडियन अन्नू अवस्थी (Kanpur Comedian Annu Awasthi) सोशल मीडिया पर अपनी फनी रील्स को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. सभी को हंसाने वाले अन्नू अवस्थी के परिवार से हाल ही में दुखद खबर आ रही है. उनकी भाभी रीता अवस्थी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Annu Awasthi Sister In Law Commits Suicide) कर ली है. बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय रीता डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रही थीं. उन्होंने खुद को कमरे में बंद करके सुसाइड कर लिया है. इस मुश्किल घड़ी में अन्नु अपने बड़े भाई के साथ खड़े हुए हैं.
काकादेव थाना क्षेत्र में रहने वाले कॉमेडियन हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की भाभी रीता फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि रीता की बहू जब उन्हें बुलाने के लिए कमरे में गई तो दरवाजा बंद था. काफी देर तक जब रीता बाहर नहीं आईं तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में रीता का शव मिला. बताया जा रहा है कि रीता लंबे समय से डिप्रएशन से जूझ रही थीं और उन्होंने इसी वजह से ऐसा कदम उठाया था.
Sunny Deol पर प्रोड्यूसर ने लगाया करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
अन्नू के बड़े भाई अरुण अवस्थी हॉस्टल चलाते हैं और वो उसी बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर परिवार के साथ रहते भी हैं. परिवार में अरुण के अलावा उनकी पत्नी रीता, बड़ा बेटा मानस, छोटा बेटा जीतू उसकी पत्नी श्वेता और डेढ़ साल की पोती हैं. आत्महत्या से पहले रीता ने अपने पति अरुण को नाश्ता दिया था और इसके बाद वो सीधा अपने कमरे में चली गई थीं और फिर वहां से निकली ही नहीं. अवस्थी फैमिली ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय देने और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कानपुर के कॉमेडियन Annu Awasthi की भाभी ने की आत्महत्या, डिप्रेशन जूझ रही थीं 60 वर्षीय रीता