डीएनए हिंदी: इंटरनेशनल सिंगिंग स्टार जस्टिन बीबर (Justin Beiber) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद से जुड़ी एक शॉकिंग जानकारी साझा की है जिसे पढ़कर उनके फैंस को झटका लग सकता है. जस्टिन ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) डायग्नोस हुआ है जो उनके फेशियल पैरालिसिस की वजह बन रहा है. उनके आधे चेहरे पर पैरालिसिस हो गया है और अब इस बीमारी के चलते वे अपने शो 'जस्टिन वर्ल्ड टूर शेड्यूल' के साथ आगे नहीं बढ़ पाएंगे.
जस्टिन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'यह बीमारी मुझे एक वायरस की वजह से हुई है जो मेरे कान और मेरे चेहरे की नसों पर अटैक कर रहा है. आप देख सकते हैं मैं आंख नहीं झपका पा रहा हूं, मैं अपने चेहरे के इस तरफ मुस्कुरा नहीं सकता, मेरी नाक नहीं हिलेगी.'
बता दें कि जस्टिन बीबर के कुछ फैंस उनके अगले आने वाले शो के कैंसिल होने से काफी नाराज थे. इसे लेकर उन्होंने कहा, 'मेरे चेहरे के इस तरफ फूल पैरालिसिस है. मैं इस समय स्टेज पर शारीरिक रूप से परफॉर्म नहीं कर सकता हूं. मैं भी चाहता हूं कि ऐसा ना हो लेकिन मेरा शरीर मुझसे कह रहा है कि थोड़ा थम जाना चाहिए. डॉक्टर्स ने मुझे आराम करने के लिए कहा है. उम्मीद कर रहा हूं कि आप लोग समझेंगे.'
ये भी पढ़ें: Watch Video: मेघायल में भीषण बारिश से बाढ़ के हालात, तिनके की तरह ढह गया पुल
उन्होंने आगे कहा, 'अभी मैं आराम और रिलैक्स करने वाला हूं ताकि 100 प्रतिशत ठीक होकर वापस आऊं और फिर वो करो जिसके लिए मैं पैदा हुआ हूं.'
जस्टिन ने अपने फैंस को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा, साथ ही उन्होंने वादा किया कि वे ठीक होकर जल्द वापस आएंगे. उन्होंने कहा कि वे डॉक्टर की बताई फेशियल एक्सरसाइज कर रहे हैं ताकि उनका चेहरा एक बार फिर नॉर्मल हो सके.
ये भी पढ़ें- Mobile Snatching: चलती ट्रेन से उड़ा ले गया मोबाइल, फिल्मी अंदाज में हैरतअंगेज 'लाइव लूट' का वीडियो वायरल
क्या है रामसे हंट सिंड्रोम?
आरएचएस (RHS) एक दुर्लभ तंत्रिका संबंधित बीमारी है. इसमें कान के आसपास, चेहरे पर या मुंह पर दर्दनाक चिकत्ते निकल आते हैं. यह बीमारी वेरिसेला जोस्टर वायरस (Varicella Zoster Virus) के कारण होती है जो सिर की नस को संक्रमित करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Justin Beiber के फैंस को लगा तगड़ा झटका, वायरस की वजह से आधा चेहरा हुआ पैरालाइज्ड