डीएनए हिंदी: Jazzy B Twitter Block: कई सुपरहिट पंजाबी गाने दे चुके सिंगर जैजी बी (Jazzy B) अपने बेबाक अंदाज के लिए भी पहचाने जाते हैं. वो विदेश में बसे हुए हैं लेकिन भारत से जुड़े मुद्दों पर अकसर अपनी राय जाहिर करते दिख जाते हैं. वहीं, ऐसा कई बार देखा गया है जब उन्हें अपनी ये बेबाकी भारी पड़ी है. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि सिंगर का ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) ब्लॉक कर दिया गया है. उनका ये अकाउंट सिर्फ भारत में ही ब्लॉक है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मामला उनके विवादित पोस्ट से जुड़ा है.
कनाडा में बसे जैजी बी अपने पंजाबी गानों के जरिए देश-विदेश में तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है और इंडस्ट्री के साथ-साथ भारत से जुड़े बड़े मुद्दों पर आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखते दिख जाते हैं. कुछ समय पहले भी किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने कई पोस्ट किए थे जिस पर लोगों ने आपत्ति जाहिर की थी, उस वक्त भी जैजी का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था. दैनिक भास्कर के मुताबिक एक बार फिर से मंगलवार सुबह ही उनका अकाउंट भारत में बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Gippy Grewal: कभी टॉयलेट साफ करते थे मशहूर Punjabi Singer, पत्नी ने भी खुशी-खुशी किया संघर्ष
इस रिपोर्ट की मानें तो किसी कानूनी नोटिस के चलते जैजी बी का अकाउंट पर बंद कर दिया गया है और भारत में उनका एकाउंट विजिबल नहीं होगा. 20s में एक से बढ़कर एक हिट नंबर्स दे चुके जैजी बी ने जट दा फ्लैग, मिस करदा, जिन्ने मेरा दिल लुटिया, वन मिलियन, जवानी जैसे गाने दिए हैं और कई पंजाबी फिल्मों में भी बतौर सिंगर कमाल दिखा चुके हैं. अब वो आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर भी सक्रिय हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Nirvair Singh की मौत के बाद अधूरा रह गया ये सपना, जानें- टैक्सी ड्राइवर से कैसे बने मशहूर Punjabi Singer
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Jazzy B Twitter Block: मशहूर पंजाबी सिंगर के ट्विटर एकाउंट पर भारत में लगा बैन, जानें क्या है पूरा मामला