बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं और बॉलीवुड की सच्चाई को लेकर कोस रहे हैं. इस दौरान बाबिल ने अनन्या पांडे और शनाया कपूर जैसे किड्स सेलेब्स पर रूड होने का भी आरोप लगाया. इस मामले में विवाद बढ़ने पर इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) का रिएक्शन आया है. उन्होंने बेटे बाबिल खान के रोने की सच्चाई बताई है.

सुतापा सिकदर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ वर्षों में बाबिल खान ने अपनी एक्टिंग और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करके खूब प्यार और सम्मान पाया है. हर व्यक्ति की तरह बाबिल के लिए भी कुछ दिन मुश्किल हो सकते हैं. बाबिल को भी कठिन दौर से गुजरना पड़ा है. लेकिन मैं सभी शुभचिंतकों को भरोसा दिलाना चाहती हूं कि बाबिल पूरी तरह से ठीक है और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे.'

वीडियो को गलत मतलब निकाला गया
एक्टर की टीम ने भी वीडियो को डिलीट किए जाने को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि बाबिल खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसका गलत मतलब निकाला गया. वीडियो में बाबिल ने अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, अर्जुन कपूर शनाया कपूर, राघव जुआयल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे युवा कलाकारों का जिक्र किया था. टीम ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.

टीम ने कहा कि बाबिल खान ने इन सितारों की प्रशंसा कर रहे थे कि ये लोग भारतीय सिनेमा को बेहतर बनाने में सच्चा योगदान दे रहे हैं. उनकी बातों में इन कलाकारों के जुनून और सच्चाई के लिए सम्मान था. टीम ने मीडियो के लोगों से अपील की है कि वह छोटी-छोटी क्लिप देखकर कोई नतीजा न निकालें, उनका पूरा बयान और शब्दों को समझें.

क्या था पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में बाबिल खान का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो कह रहे हैं, 'बॉलीवुड सबसे फेक है. यह नकली इंडस्ट्री है. जिसका हिस्सा मैं भी हूं. लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि बॉलीवुड बेहतर हो मुझे आपको दिखाने के लिए बहुत कुछ है.' इस दौरान वह बॉलीवुड स्टार के किड्स का नाम भी ले रहे हैं. जिनको वो रूड बता रहे हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Irrfan Khan wife Sutapa Sikdar explained reason behind son Babul Khan crying video viral and deleted instagram account
Short Title
कैमरे के सामने फूट-फूटकर क्यों रोए Babil Khan? मां सुतापा ने बताई सच्चाई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Babul Khan crying video
Caption

Babul Khan crying video

Date updated
Date published
Home Title

कैमरे के सामने फूट-फूटकर क्यों रोए Babil Khan? मां सुतापा ने बताई सच्चाई, बोलीं- हर इंसान मुश्किल...

Word Count
417
Author Type
Author