भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी (Yuzvendra Chahal Dhanashree verma) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस दौरान कई सेलेब्स और स्टेडियम पहुंचे. इसी दौरान स्टेडियम में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की थी. क्रिकेट स्टार युजवेंद्र चहल इस दौरान मैच देखने दुबई पहुंचे पर उनके साथ धनश्री नहीं बल्कि कोई और नजर आया. जी हां, युजवेंद्र संग कोई और नहीं बल्कि मिस्ट्री गर्ल आरजे महविश (RJ Mahvash) दिखीं. दोनों की फोटो और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की अफवाहों ने खब चर्चा बटोरी थी. ये सब तब शुरू हुआ जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था. वहीं इसके बाद कहा जा रहा था कि आरजे महवश के साथ युजवेंद्र की नजदीकियां उनके अलग होने के कारणों में से एक है. ऐसे में अब युजवेंद्र चहल को दुबई में भारत वर्सेज न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आरजे महवश के साथ देखा गया जिससे इसपर फैंस ने मुहर लगा दी कि दोनों डेट कर रहे हैं. दोनों को स्टेडियम में गेम का आनंद लेते देखा गया. उनकी कई तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आई थीं. इससे पहले युजवेंद्र को आरजे महविश के साथ देखा गया था जिसके बाद खबरें चलने लगी कि महविश की वजह से चहल का तलाक हो रहा है. हालांकि इन खबरों ने तेजी पकड़ी तो खुद महविश को सबके सामने आकर सच्चाई बतानी पड़ी. आरजे महविश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा नोट लिखा था और कहा कि ये देखना काफी मजेदार है कि ये अफवाहें कितनी गलत है.

ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की अफवाहों पर RJ Mahvash ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताई सच्चाई

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने 22 फरवरी को मुंबई की एक अदालत में तलाक के लिए अर्जी दी है. समाचार रिपोर्ट के अनुसार, युजवेंद्र चहल के वकील नितिन के गुप्ता ने पुष्टि की थी कि तलाक की याचिका आपसी सहमति से दायर की गई थी और मामला बांद्रा कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था.

ये भी पढ़ें: Dhanashree Verma और Yuzvendra Chahal का तलाक कन्फर्म!

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs nz champions trophy final match Dhanashree verma Yuzvendra Chahal spotted RJ Mahvash dating divorce rumors
Short Title
Dhanashree Verma को छोड़ मिस्ट्री गर्ल संग Ind vs NZ का मैच देखने पहुंचे Chahal
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dhanashree verma Yuzvendra Chahal RJ Mahvash
Caption

Dhanashree verma Yuzvendra Chahal RJ Mahvash 

Date updated
Date published
Home Title

Dhanashree Verma को छोड़ मिस्ट्री गर्ल संग Ind vs NZ का मैच देखने पहुंचे Yuzvendra Chahal, वायरल हुई Photo
 

Word Count
421
Author Type
Author