पॉपुलर सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के फैन देश मे ही नहीं दुनियाभर में हैं. सिंगिंग के अलावा वो अपनी एक्टिंग को लेकर भी जाने जाते हैं. इन दिनों वो अपनी फिल्म 'शौंकी सरदार' (Guru Randhawa film Shaunki Sardar) को लेकर चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में वो अपनी इसी पंजाबी फिल्म के सेट पर एक्शन सीक्वेंस के दौरान घायल हो गए हैं. उन्होंने अस्पताल की एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को अपनी हेल्थ के बारे में बताया.
गुरु रंधावा हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म शौंकी सरदार की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक एक्शन सीक्वेंस करते समय वे घायल हो गए है. उन्होंने अस्पताल से एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें अपनी चोट के बारे में बताया गया. गुरु रंधावा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा 'मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है. शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद. बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.'
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहा है ये Punjabi स्टार, कटा बवाल, विवाद के बाद दी सफाई
फिल्म शौंकी सरदार में बब्बू मान, निमृत अहलूवालिया और गुग्गू गिल नजर आएंगे. 16 मई को ये पंजाबी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खास बात ये है कि इस फिल्म से टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया का डेब्यू होने वाला है. फिल्म का निर्देशन धीरज केदारनाथ रत्तन ने किया है और यह पंजाब की संस्कृति, मूल्यों और जज्बे को दर्शाने वाली एक दमदार कहानी पेश करने का वादा करती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Guru Randhawa
शूटिंग के दौरान Guru Randhawa को लगी चोट, हालत देख घबरा गए फैंस, जानें अब कैसी है हालत?