आमिर खान (Aamir Khan) अब तक कई धांसू फिल्में कर चुके हैं. आखिरी बार एक्टर को 2022 में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसी बीच 2008 में आई आमिर की हिट फिल्म गजनी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. उस दौरान फिल्म ने 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होकर इतिहास रच दिया था और अब आमिर खान और उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्माता अल्लू अरविंद ने गजनी 2 (Ghajini 2) पर चर्चा की है. साथ ही सीक्वल के बारे में एक बड़ा संकेत दिया है.

पिछले साल ऐसी खबरें आई थीं आमिर खान साल 2008 की हिट फिल्म गजनी के सीक्वल को लेकर प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद और मधु मंटेना के साथ बातचीत कर रहे हैं. इसी बीच अल्लू अरविंद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पिछली बार जब उन्होंने आमिर के साथ काम किया था, तो उन्होंने गजनी के साथ इतिहास रच दिया था. निर्माता ने आगे कहा कि वह उनके साथ 1000 करोड़ रुपये की फिल्म, गजनी 2 बनाना चाहते हैं. 

अल्लू अरविंद ने कहा 'मैं आपके साथ 1000 करोड़ रुपये की फिल्म बनाना चाहता हूं.' आमिर ने जवाब दिय 'निश्चित रूप से सर.'. अल्लू अरविंद ने आगे कहा 'शायद गजनी 2'.

ये भी पढ़ें:  इस दिवंगत एक्ट्रेस के जबरा फैन हैं Aamir Khan, आज तक होता है इस बात का मलाल

बता दें कि ए आर मुर्गदास के डायरेक्शन में बनी गजनी सुपरस्टार सूर्या की इसी टाइटल की फिल्म का हिंदी रीमेक थी. इसके निर्माता अल्लू अरविंद और मधु मंटेना थे. पहले भी ऐसी खबरें आईं थीं कि गजनी के मेकर्स फिल्म के सीक्वल को लेकर एक खास तरह की प्लानिंग कर रहे हैं.

आमिर खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन किया था. ऐसे में आमिर ही वो पहले एक्टर बने थे, जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहली बार 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. इसका नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 114 करोड़ था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ghajini 2 updates Aamir Khan producer Allu Arvind drop major hint call it 1000 crore rupees film thandel event
Short Title
Ghajini 2 पर लग गई मुहर, खुद Aamir Khan और Allu Arvind ने कर दे दिया बड़ा हिंट!
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ghajini 2
Caption

Ghajini 2

Date updated
Date published
Home Title

Ghajini 2 पर लग गई मुहर, खुद Aamir Khan और Allu Arvind ने कर दे दिया बड़ा हिंट!

Word Count
394
Author Type
Author