भारतीय सेना ने बीते दिन पाकिस्तान और POK में 9 आतंकवादी शिविरों को बर्बाद करके ऑपरेशन सिंदूर पूरा कर लिया है. पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत की सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर पाकिस्तान की हेकड़ी निकाली है. इसके बाद भारत में इस ऑपरेशन की काफी तारीफ हो रही है. वहींं पाकिस्तान के लोगों में इसको लेकर मिर्ची लग गई है. वहां के आम लोगों से लेकर सेलेब्स का रिएक्शन आ रहा है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर से लेकर फवाद खान और माहिरा खान ने इसको लेकर भारत के खिलाफ जहर उगला था. अब AICWA ने इन स्टार्स के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है.
भारत के ऑपरेशन सिंदूर की भारत में खूब तारीफ हो रही है. इसको लेकर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और माहिरा खान ने निंदा की है. अब, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने एक आधिकारिक नोट में पाकिस्तानी अभिनेताओं के 'भारत विरोधी' बयानों का विरोध किया और उनपर हमेशा के लिए बैन लगा दिया. इस पोस्ट में लिखा 'ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान और अभिनेता फवाद खान द्वारा दिए गए भारत विरोधी बयानों की कड़ी निंदा करता है, जिन्होंने खुले तौर पर भारत की आलोचना की है और देश की संप्रभुता की रक्षा में किए गए कार्यों पर सवाल उठाए हैं.'
Media Release
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) May 7, 2025
All Indian Cine Workers Association (AICWA) Strongly Condemns Anti-India Statements by Mahira Khan and Fawad Khan
Mumbai, India – The All Indian Cine Workers Association (AICWA) strongly condemns the anti-India statements made by Pakistani actress Mahira Khan and… pic.twitter.com/pEjqzAgy8a
इस पोस्ट में आगे लिखा 'माहिरा खान ने भारत की सैन्य प्रतिक्रिया को 'गंभीर रूप से कायरतापूर्ण' कृत्य करार दिया, जबकि फवाद खान ने आतंकवाद की निंदा करने के बजाय भारत के रुख की आलोचना करने और विभाजनकारी आख्यानों का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित किया. इन टिप्पणियों ने न केवल भारतीय सैनिकों के बलिदान का अपमान किया है, बल्कि आतंकवाद में मारे गए निर्दोष लोगों का भी अपमान किया है.'
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारतीय सेना ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, इन सेलेब्स को हुआ गर्व, जताई खुशी
AICWA ने कहा 'ये बयान न केवल हमारे देश के लिए अपमानजनक है, बल्कि आतंकवाद के कारण मारे गए अनगिनत निर्दोष लोगों और हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सैनिकों का भी अपमान है. AICWA भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और फाइनेंसरों पर अपने सख्त और पूर्ण प्रतिबंध की पुष्टि करता है. कोई भी भारतीय कलाकार किसी भी पाकिस्तानी प्रतिभा के साथ काम नहीं करेगा, न ही उनके साथ कोई वैश्विक मंच साझा करेगा.'
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: Mahira Khan से लेकर Hania Aamir को लगी मिर्ची, भारत को लेकर बोली ऐसी बात, आगबबूला हुए लोग
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahira Khan, Fawad Khan
Fawad-Mahira ने उगला भारत के खिलाफ जहर, भड़का AICWA, लिया सबसे बड़ा एक्शन