डीएनए हिंदी: Youtuber Glam Couple Divorce: यूट्यूब की दुनिया में धमाल मचाने वाले ग्लैम कपल अब अलग हो रहे हैं. फेमस यूट्यूबर हिमांशी टेकवानी (Himanshi Tekwani) और ऋषि अठवानी (Rishi Athwani) ने कहा कि वह दोनों अब एक साथ नहीं आएंगे. ग्लैम कपल के नाम से यूट्यूब चैनल चला रहे हिमांशी टेकवानी और ऋषि अठवानी ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. यह कपल अपने यूट्यूब चैनल पर डेली ब्लॉगिंग करते थे. पिछले डेढ़ महीने से इस चैनल पर कोई वीडियो नहीं आ रहा था. ऐसे में फैंस कई तरह के कयास लगा रहे थे. हिमांशी के पति ऋषि अठवानी ने नया यूट्यूब चैनल बना लिया. जिसके बाद से ही लोगों को लगने लगा कि इन दोनों के बीच कुछ गड़बड़ है.
ये भी पढ़ें- Dilip Joshi Birthday: जेठालाल बन टीवी इंडस्ट्री पर कर रहे राज, पढ़ें रातों रात कैसे बदली थी एक्टर की किस्मत
ऋषि अठवानी ने अलग होने पर कही यह बात
ऋषि अठवानी ने हिमांशी से अलग होने की जानकारी अपने यूट्यूब चैनल से दी. उन्होंने कहा कि अब दोनों के रास्ते अलग हो गए. पिछले कई महीनों से हम दोनों के बीच बहुत कुछ सही नहीं चल रहा था. हम दोनों के परिवार वालों ने इस मसले पर काफी बातचीत की लेकिन कोई हल नहीं निकला. हम दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है. हालाकिं ऋषि ने अलग होने की कोई ठोस वजह नहीं बताई. ऋषि ने कहा कि कई मुद्दों पर उन दोनों की राय अलग है, ऐसे में इस रिश्ते को आगे तक ले जाना सही नहीं है. यहां पर आपको यह भी बता दें कि ऋषि ने अपने इंस्टग्राम प्रोफाइल से हिमांशी के साथ की सभी फोटो डिलीट कर दी है. वहीं, हिमांशी ने ऋषि के साथ की कुछ फोटो ही डिलीट की है.
हिमांशी टेकवानी ने भी शेयर किया वीडियो
हिमांशी टेकवानी ने भी वीडियो शेयर कर अलग होने की बात कही है. शादी से पहले उनके चैनल का नाम 'That glam girl' था. अब उन्होंने फिर से अपने चैनल का नाम यही कर लिया है. उन्होंने हाल में एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह बेहद उदास नजर आ रही हैं. उन्होंने कई तरह के सावला करने वाले लोगों को जवाब देते हुए कहा कि यह कोई मजाक नहीं है. अपने रिश्ते के बारे में इतनी जल्दी सोशल मीडिया पर आकर कुछ बताना बेहद मुश्किल भरा था. यह फैसला अचानक नहीं लिया गया है. इसके पीछे एक नहीं बहुत सारे कारण हैं.
ये भी पढ़ें- Asit Modi पर फिर लगे इल्जाम, बावरी के बाद अब इस किरदार ने शो के मेकर्स को लेकर कही बड़ी बात
ऐसे हुई थी इनकी शादी
इन दोनों ने ही अपने चैनल पर बताया था कि एक रिश्तेदार ने इनकी शादी करवाई थी. शादी के बाद दोनों खूब खुश नजर आते थे. सोशल मीडिया पर अपने घूमने-फिरने के फोटो और वीडियो शेयर करते रहते थे. आपको बता दें कि शादी से पहले हिमांशी अपने चैनल पर केवल ब्यूटी टिप्स शेयर किया करती थीं लेकिन शादी के बाद वह केवल फैमली ब्लॉगिंग करती थी. उनको चैनल पर 4.94 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर उन्हें 7 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Youtuber Glam Couple शादी के 5 साल बाद क्यों हो रहे अलग? Rishi ने तोड़ी चुप्पी, डिलीट की बीवी हिमांशी की तस्वीरें