डीएनए हिंदी: फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने नए गाने को लेकर विवादों में घिर गई हैं. दरअसल, हाल ही में नेहा ने फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के फेमस गाने 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स बनाया. इसके बाद से ही उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. फैंस ने इसे गाने के साथ 'छेड़छाड़' करने को लेकर सिंगर को खूब खरी खोटी सुनाई. वहीं, अब गाने की ओरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक ने भी इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है.
आपको बता दें कि 'मैंने पायल है छनकाई' 90 के दशक का सुपरहिट गाना है. इसके रीमेक को नेहा कक्कड़ ने ना केवल अपनी आवाज दी है बल्कि वो खुद भी इसमेंनजर आ रही हैं. हालांकि, यूजर्स को उनका ऐसा करना जरा भी नहीं भाया. यही वजह रही कि वो सिंगर को जमकर ट्रोल करने लगे. इन सब के बीच अब फाल्गुनी पाठक ने भी बिना कुछ कहे अपनी नाराजगी जताई है.
यह भी पढ़ें- Aamir Khan के दामाद भी करा चुके हैं Nude Photoshoot, लोग बोले- ये तो रणवीर सिंह का भी बाप निकला
फाल्गुनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ यूजर्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इन स्क्रीनशॉट में यूजर्स नेहा कक्कड़ को रीमिक्स की वजह से ट्रोल कर रहे हैं.
लोगों का कहना ही है कि मैंने पायल है छनकाई का रीमेक बनाकर नेहा ने उनके बचपन की यादों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. गाने के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,'नेहा कक्कड़ को थोड़ा तो दिमाग इस्तेमाल करना चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'क्या कोई इसे बैन कर सकता है?' इतना ही नहीं, एक फैन ने तो सिंगर के खिलाफ 7 साल कैद की मांग भी कर डाली है.
यह भी पढ़ें- Tina Dutta Sizzling Photo Shoot: बदल गईं टीवी की सीधी-सादी बहू, बैकलेस शॉर्ट ड्रेस में दिखाया हॉट अवतार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Neha Kakkar पर भड़कीं Falguni Pathak! फोटो शेयर कर कहा- क्यों बर्बाद...