बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss Ott 2) के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. एल्विश का नाम हमेशा विवादों में भी रहता है. एक बार फिर वो चर्चा में आ गए हैं. अब गाजियाबाद कोर्ट ने कथित तौर पर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) के सदस्य सौरभ गुप्ता ने एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने एल्विश पर जबरन उनके घर में घुसने, उन्हें धमकाने और उनका पीछा करने का आरोप लगाया है. सौरभ का दावा है कि उन्हें एल्विश और उसके गिरोह से खतरा है. वहीं सौरव के भाई गौरव गुप्ता के मुताबिक, उनकी रेकी की जा रही है. जिस सोसाइटी में वो रहते हैं वहां कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं.
पहले सौरभ ने गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में एल्विश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी पर पुलिस ने इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की. तब उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट ने एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है. कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में सौरव ने बताया है कि, एल्विश आर्मी के नाम से चल रहे अकाउंट से लगातार उन्हें और उनके भाई गौरव को धमकी मिल रही है.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav की लग गई लॉटरी, बने MTV Roadies XX के गैंग लीडर, इस दिन से 'फाड़ेगे सिस्टम'
फिलहाल इस मामले को लेकर एल्विश यादव की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. वहीं बीते दिनों 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली पुलिस ने एल्विश यादव को तलब किया था. उनके साथ कॉमेडियन भारती सिंह समेत 5 लोगों को समन भेजा गया था. इसके अलावा वो सांपों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार भी हुए थे पर बाद में जेल से बाहर आ गए थे.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav को मिली जान से मारने की धमकी, Munawar Faruqui से जुड़ा है मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Elvish Yadav
फिर मुश्किल में पड़े Elvish Yadav, गाजियाबाद कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश, जानें मामला