बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) खत्म हो चुका है पर कुछ कंटेस्टेंट आज भी चर्चा में बने रहते हैं. उन्हीं में से एक हैं चुम दरंग (Chum Darang), जो अपने स्वभाव के चलते इंटरनेट पर छाई रहती हैं. इसी बीच बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने चुम को लेकर कुछ ऐसा कमेंट किया जिसको लेकर काफी बवाल हो रहा है. एल्विश के पॉडकास्ट शो में रजत दलाल गेस्ट बनकर आए थे कभी उन्होंने एक्ट्रेस पर कमेंट किया था. इसको लेकर अब एल्विश ने अपने व्लॉग में अब सफाई दी है.
दरअसल हाल ही में एल्विश के पॉडकास्ट द लिटिल अड्डा कंपनी में रजत दलाल महमान बनकर आए थे. इसी का एक क्लिप वायरल हुआ जिसमें एल्विश करण वीर मेहरा के चुम के प्रति लगाव और प्यार को लेकर संशय में दिख रहे हैं और अनुमान लगा रहे हैं कि क्या उन्हें कोविड हुआ है. उन्होंने यह कहकर विवाद को और बढ़ा दिया था कि चुम का नाम अश्लील लगता है.
एल्विश ने कहा 'करण वीर को पक्का कोविड था क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई, इतना स्वाद किसका खराब होता है! और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है... नाम चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी में किया है.' इसके बाद एल्विश सुर्खियों में आ गए हैं. चुम दरांग पर इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर गरमागरम बहस छेड़ दी है. इसके बाद एल्विश ने अपने व्लॉग में इसको लेकर सफाई भी दी है.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav ने नेपोटिज्म पर मारा Karan Johar को ताना, तो Ankita Lokhande ने किया बचाव
एल्विश ने अपने व्लॉग के आखिर में कहा कि इस पार्ट को उन्होंने वीडियो से हटा दिया है क्योंकि इससे लोगों को बुरा लगा है. हालांकि उनका कहना है कि उन्होंने कोई रेसिस्ट रिमार्क नहीं पास किया है.
ये भी पढ़ें: Bhuvan Bam से Elvish Yadav तक, जानें कितनी है इन 9 फेमस यूट्यूबर्स की नेटवर्थ
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Elvish Yadav Chum Darang
Elvish Yadav ने बिग बॉस 18 की कंटस्टेट को लेकर कही थी भद्दी बात, अब व्लॉग में दी सफाई