फेमस विदेशी सिंगर दुआ लीपा (Dua Lipa) हाल ही में अपने भारत के टूर को लेकर चर्चा में थीं. मुंबई में उनका एक कॉन्सर्ट हुआ जिसपर सभी की नजरें टिकी हुई थीं. इस म्यूजिक इवेंट में सुहाना खान (Suhana Khan) समेत कई स्टार्स और स्टारकिड्स भी शामिल हुए थे. खास बात ये रही कि उन्होंने इस दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के हिट गाने 'वो लड़की जो सबसे अलग है' पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. इसे देख सभी हैरान थे पर लोगों ने खूब एन्जॉय भी किया. इसके कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
इंग्लिश और अल्बेनियन सिंगर दुआ लिपा का ये कॉन्सर्ट मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया था. इसमें अनंत अंबानी, उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट, आनंद पीरामल और कई अन्य हस्तियां शामिल थीं. इस हिट कॉन्सर्ट के कई वीडियो वायरल हुए है. कॉन्सर्ट के सबसे वायरल पलों में से एक था दुआ लिपा का लेविटेटिंग और वो लड़की जो मैशअप पर परफॉर्म करना.
OMG Dua Lipa actually performed on Levitating and Shah Rukh Khan’s kadam kadam pe lakho haseena mashup at her Bandra Mumbai concert 😭♥️💃🔥 #DuaLipa
— 👸Sharania Jhanvi𓀠 (@SharaniaJ) November 30, 2024
pic.twitter.com/qP9Fj5WJ54
दुआ लिपा के इस परफॉर्मेंस ने फैंस को हैरान कर दिया था. दोनों गानों का मैशअप रुचिर कुलकर्णी ने बनाया था जो काफी वायरल हुआ था. वो लड़की गाने की बात करें तो इसे अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया था और अनु मलिक ने कंपोज किया था. ये गाना 1999 में आई किंग खान की हिट फिल्म बादशाह में था.
इस वीडियो पर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने एक्साइटमेंट जाहिर की है. वो दुआ का कॉन्सर्ट देखने पहुंची थीं और इससे काफी खुश नजर आईं.
इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में दुआ लिपा ने वायरल मैशअप के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने पहली बार वो लड़की जो और लेविटेटिंग का मैशअप सुना तो वो दंग रह गई थीं. ये अद्भुत था. बता दें कि ये भारत में दुआ का दूसरा परफॉर्मेंस था. वो साल 2019 में नवी मुंबई में वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को इन 7 फिल्मों ने बनाया स्टार, बाकी एक्टर्स ने की थी रिजेक्ट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Shah Rukh Khan की दीवानी हैं Dua Lipa, अपने कॉन्सर्ट में किंग खान के इस गाने पर किया परफॉर्म