डीएनए हिंदी: पाकिस्तानी सिनेमा के मशहूर एक्टर फिरोज खान (Feroze Khan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्स वाइफ अलीजा सुल्तान (Aliza Sultan) ने फिरोज पर घरेलू हिंसा (Domestic Violence) के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने बताया कि पर्दे पर विलेन का रोल निभाने वाले फिरोज रियल लाइफ में कैसे हैं. हाल ही में अलीजा ने कोर्ट में शारीरिक हिंसा के सबूत पेश किए हैं, उन्होंने अपने चोट के निशान दिखाते हुए फिरोज पर लगाए आरोपों को मजबूत किया है. वहीं, अब फिरोज के खिलाफ इंडस्ट्री के कई लोग खड़े हो गए हैं. कई सेलेब्स ने उन्हें इंडस्ट्री से बैन करने की मांग की है.

सबूत मिलने के बाद नाराज हुए लोग

घरेलू हिंसा मामले में फिरोज खान की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. उनकी पत्नी ने कोर्ट में चोट के निशान दिखाए हैं और सोशल मीडिया पर भी उनक डरा देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. घरेलू हिंसा मामले में सबूत मिलने के बाद कई पाकिस्तानी सेलेब्स ने फिरोज खान के खिलाफ आवाज उठाई है. कईयों ने उन्हें इंडस्ट्री से बैन कर देने की भी बात कही है. वहीं, इस मामले पर अभी कर फिरोज का रिएक्शन सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- Domestic Violence: मारपीट...बेवफाई... पत्नी ने 4 सालों बाद खोली मशहूर एक्टर की पोल

जियो टीवी की रिपोर्ट की मानें तो 7 जुलाई 2020 से 10 मई 2021 के बीच अलीजा के साथ बुरी तरह मारपीट हुई. इसी मारपीट के सबूत अलीजा ने कराची ईस्ट के सेशन कोर्ट के सामने पेश किए हैं. सामने आई तस्वीरों में अलीजा के हाथ और कमर में गंभीर चोटों के निशान हैं. इस केस की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 1 नवंबर की तारीख तय की है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 21 सितंबर को फिरोज खान की एक्स वाइफ अलीजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फिरोज से अलग होने की बात कही थी. उन्होंने इसी पोस्ट में पाकिस्तानी एक्टर पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss में Pornography Case की सच्चाई बताएंगे राज कुंद्रा? मेकर्स के सामने रखी ये डिमांड

अलीजा ने पोस्ट में कहा था कि 'हमारी चार साल की शादी पूरी तरह से बर्बाद रही. मेरे साथ मानसिक और शारीरिक तौर पर हिंसा की गई. मेरा पति मुझे पीटता था, ब्लैकमेल करता था. उसने मेरे साथ बेवफाई भी की है'. अलीजा का कहना है कि वो अभी तक अपने बच्चों की खातिर सबकुछ सह रही थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
domestic violence case on pakistani actor feroze khan wife aliza sultan showed assault pics celebs demand ban
Short Title
Domestic Violence: एक्टर Feroze Khan की पत्नी ने दिखाईं मारपीट की तस्वीरें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Feroze Khan, Aliza Sultan
Caption

Feroze Khan, Aliza Sultan: फिरोज खान, अलीजा सुल्तान

Date updated
Date published
Home Title

Domestic Violence: एक्टर Feroze Khan की पत्नी ने दिखाईं मारपीट की तस्वीरें, इंडस्ट्री के लोग बोले- इसे बैन करो