डीएनए महिला अचीवर्स डे अवार्ड्स 2023: डीएनए इंडिया ने एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन पारुल गुलाटी को ट्रेलब्लेजर ऑफ फैशन कैटेगरी अवॉर्ड से सम्मानित किया है. डीएनए महिला अचीवर्स अवार्ड्स डे 2024 की विजेता के रूप में उन्हें ये सम्मान मिला है.

पारुल गुलाटी कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. यहां तक कि वो शार्क टैंक शो में अपने टैलेंट से इंवेस्टर्स को इंप्रेस कर चुकी हैं. उन्होंने शो में शार्क के सामने अपना बिजनेस आइडिया रखा और अच्छी रकम भी हासिल की जिसके बाद उनका ब्रैंड रातों रात चमक गया.

एक्टिंग के साथ बिजनेस में भी माहिर हैं पारुल

पारुल गुलाटी हरियाणा की रहने वाली हैं.  वो कई फिल्मों, म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. साल 2016 में वो हनी सिंह के साथ जोरावर फिल्म में दिखी थी. इसके बाद वो रातों रात स्टार बन गईं. एक्टिंग के अलावा पारुल अपने बिजनेस को लेकर भी चर्चा में रहती है. वो निश हेयर नाम के ब्रांड की फाउंडर हैं.

निश हेयर को लोगों ने किया पसंद 

पारुल गुलाटी ने निश हेयर नाम की एक कंपनी खड़ी की है जो हेयर एक्सटेंशन बनाती है. कहा जाता है कि एक्ट्रेस ने खुद के लिए पहले हेयर एक्सटेंशन बनाए जिससे उन्हें इस बिजनेस का आइडिया आया और उन्होंने एक कंपनी बना डाली. 

साल 2017 में उन्होंने अपने ब्रांड की शुरुआत की थी. निश हेयर प्रीमियम हेयर एक्सटेंशन बनाता है जिसके लिए असली बालों का ही इस्तेमाल होता है. 

इन सीरीज में आ चुकी हैं नजर 

पारुल गुलाटी POW-बंदी युद्ध के और हक से जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो द वायरल फीवर गर्लियापा की गर्ल्स हॉस्टल सीरीज में भी दिखी थीं. 

Url Title
DNA Women Achievers Day Awards 2024 New Gen parul gulati nish hair owner Trailblazer of fashion category
Short Title
DNA Women Achievers Day Awards 2024
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Parul Gulati पारुल गुलाटी
Caption

Parul Gulati पारुल गुलाटी  

Date updated
Date published
Home Title

पारुल गुलाटी को डीएनए ने किया सम्मानित, मिला ये खास अवॉर्ड 

Word Count
277
Author Type
Author