पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ दुनियाभर में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलजीत दोसांझ किस गांव के रहने वाले हैं? दरअसल, सिंगर दिलजीत दोसांझ कलां पंजाब के जालंधर जिले की फिल्लौर तहसील के एक छोटे से गांव से आते हैं. जलंधर से 32 किलोमीटर दूर बसे इस गांव में दिलजीत का बचपन बीता है. रिपोर्ट की मानें तो दिलजीत दोसांझ के गांव में सन्नाटा पसरता नजर आ रहा है. इस गांव में कुछ घरों में नहीं बल्कि हर दूसरे घर के दरवाजे पर ताला लटका दिख जाएगा. 

शहर की तरफ पलायन कर रहे गांववाले 
दरअसल, इस गांव में आबादी घटती जा रही है. इसके पीछे की ये वजह बताई गई कि गांव के लोग विदेश में जाकर बस गए हैं जिसके चलते लगभग आधा गांव खाली हो चुका है. दिलजीत के पॉपुलर होने से पहले ही गांव के लोगों ने विदेश में जाकर बसना शुरू कर दिया था. गांव के लोगों ने बताया कि हां रोजगार मिलने भी बहुत मुश्किल है. 


ये भी पढ़ें-Bigg Boss 18: Kashish Kapoor के एविक्शन से नाराज हुए फैंस, इस कंटेस्टेंट को करना चाहते थे बाहर


गांव में नहीं है कोई रोजगार 
दिलजीत दोसांझ के चचेरे भाई जसविंदर सिंह ने बताया, 'पिछले कई साल से दोसांझ कलां गांव के लोग विदेश में जाकर बस गए हैं, जिसकी वजह से आधा गांव खाली हो गया है. दिलजीत दोसांझ के गायक बनने से पहले से ही गांव के लोगों के विदेश में जाकर बसने की वजह से गांव खाली होता जा रहा था. गांव में विदेश जाने की रीत पिछले कई सालों से चल रही है. अब गांव के हर घर का नौजवान और बच्चा विदेश जाकर ही बस गया है. इस वजह से मुझे लगता है कि आने वाले समय में यह गांव पूरी तरह से खाली हो जाएगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'सरकार यदि गांव के लोगों को स्वदेश में ही रोजगार मुहैया कराती तो शायद लोग विदेश जाना कम कर देते. ऐसा हुआ नहीं है. पूरे प्रदेश में ऐसे ही हालात हैं. लोग बाहर जाकर बस रहे हैं. ऐसे में एक दिन ऐसा समय आएगा कि गांव और शहरों के लोग विदेश में जाकर बस जाएंगे और गांव पूरी तरह खाली हो जाएंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Diljit Dosanjh kalan getting empty every house is locked know the reason
Short Title
सुनसान गलियां और बंद दरवाजे, दिलजीत दोसांझ के गांव में हर दूसरे घर पर लटका है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diljit Dosanjh
Caption

Diljit Dosanjh

Date updated
Date published
Home Title

Diljit Dosanjh Village: सुनसान गलियां और बंद दरवाजे, दिलजीत दोसांझ के गांव में हर दूसरे घर पर लटका है ताला, जानें क्या है वजह 

Word Count
407
Author Type
Author