2024 के आखिरी दिन यानी न्यू ईयर के मौके पर लुधियाना में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का एक कॉन्सर्ट आयोजित हुआ. हालांकि उनका ये आखिरी दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर (Diljit Dosanjh Dil Luminati Tour) अब चर्चा में आ गया है. कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद दिलजीत कानूनी मुसीबत में फंस गए है. उनके खिलाफ शो में कथित तौर पर शराब को बढ़ावा देने वाले गाने गाने के लिए शिकायत दर्ज की गई है.

दरअसल ANI की मानें तो चंडीगढ़ के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पंडितराव धरेनवर ने सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दावा किया है कि पहले चेतावनी देने के बावजूद दिलजीत ने शो में शराब वाले गाने गाए, लेकिन गाने के बोल में थोड़ा बदलाव किया था. शिकायत में पंडितराव धरेनवर ने कहा कि ऐसे गानों से युवा पर प्रभाव डालेंगे.

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब दिलजीत के खिलाफ शराब को बढ़ावा देने वाले गानों को लेकर विवाद हुआ है. सबसे पहले तेलंगाना सरकार से उन्हें एक नोटिस भेजा था जिसमें उन्हें हैदराबाद में अपने शो के दौरान शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने के लिए कहा गया था. बाद में दिलजीत को पुणे कॉन्सर्ट में भी ऐसे गाने ना गाने को कहा गया था.

इसके अलावा मुंबई में जब उनका शो हुआ था तो उससे पहले राज्य सरकार ने उन्हें एक एडवाइजरी जारी की थी जिसमें उनसे ऐसे गाने न गाने की सलाह दी गई थी, जिनमें ड्रग्स, शराब या हिंसा का जिक्र हो. 

ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh ने पूर्व PM Manmohan Singh को डेडिकेट किया गुवाहाटी कॉन्सर्ट, सम्मान में कही ये बात

हालांकि दिलजीत ने हर बार कॉन्सर्ट में सरकार और अपने खिलाफ हुई शिकायतों को लेकर खुलकर बात की और जवाब दिया. दिलजीत ने हर बार कहा कि चुनौतियों के बावजूद, वो सुनिश्चित करेंगे कि उनके फैंस को कॉन्सर्ट में कोई दिक्कत ना आए. 

ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh संग विवाद के बीच AP Dhillon ने दिया बड़ा बयान, सोशल मीडिया को बताया भ्रष्ट

बता दें कि लुधियाना में हुआ ये कॉन्सर्ट दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती इंडिया टूर का आखिरी शो था. उनका ये तीन महीने का कॉन्सर्ट खत्म हो गया है पर ये काफी चर्चा में रहा. शो के टिकट मिनटों में बिक जाया करते थे और हर शहर में उनके कॉन्सर्ट के चर्चे रहे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Diljit Dosanjh faces legal action for alcohol references at New Year eve Ludhiana concert Dil Luminati Tour
Short Title
कानूनी पचड़े में फंसे Diljit Dosanjh, इस वजह से आफत बना लुधियाना कॉन्सर्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diljit Dosanjh
Caption

Diljit Dosanjh

Date updated
Date published
Home Title

कानूनी पचड़े में फंसे Diljit Dosanjh, इस वजह से आफत बना लुधियाना कॉन्सर्ट, जानें पूरा मामला

Word Count
412
Author Type
Author