डीएनए हिंदी: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मौत के सदमे से अभी तक फैंस उभर नहीं पाए हैं. लोग अभी तक यकीन नहीं कर पाते हैं कि उनका चहेता सिंगर अब इस दुनिया में नहीं है. मूसेवाला की याद में आज भी लाखों लोग आंसू बहाते हैं, इन सब के बीच अब पंजाबी और बॉलीवुड सिनेमा में काम करने वाले एक्टर और गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने सरकार पर अपना गुस्सा निकाला है. मूसेवाला की मौत को लेकर दिलजीत ने सरकार को 'नालायक'  तक कह डाला है. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिलजीत ने सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के बारे में बातचीत की. इस दौरान सिंगर ने कहा कि वह अपने बेटे की मौत के बाद दर्द में होंगे. इसके अलावा दिलजीत ने दीप सिद्धू (Deep Sidhu) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि एक कलाकार किसी का कुछ गलत कर सकता है. मैं अपने खुद के एक्सपीरिएंस की बात कर रहा हूं तो फिर क्यों कोई किसी की जान लेगा?  बहुत दुख की बात है, जरा सोचो आपका सिर्फ एक ही बच्चा है और वो मर जाता है. उसके माता-पिता इस चीज के साथ कैसे रह रहे होंगे. आप सोच भी नहीं सकते कि वो किन चीजों से गुजर रहे होंगे.'

यह भी पढ़ें- Vidya Balan से लेकर Kangana Ranaut तक, Casting Couch पर छलका इन एक्ट्रेसेस का दर्द

सिंगर ने आगे कहा, '100% ये सरकार की नालायकी है. ये पॉलिटिक्स है और पॉलिटिक्स बहुत गंदी है. भगवान से हम प्रार्थना कर सकते हैं कि उनको इंसाफ मिले और ऐसी ट्रैजडी ना हो. हम इस दुनिया में एक-दूसरे को मारने के लिए नहीं आए हैं लेकिन ऐसा शुरू से होता आया है. पहले भी आर्टिस्ट की हत्या की गई है.' 

दिलजीत यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'मुझे याद है जब मैंने शुरुआत की थी तब दिक्कतें होती थीं. लोगों को लगता था कि यह व्यक्ति इतना सफल क्यों हो रहा है लेकिन किसी की जान ले लेना... मुझे नहीं पता. मेरे हिसाब से ये 100% सरकार की गलती है और ये पॉलिटिक्स है.'

यह भी पढ़ें- Aamir Khan: पिता को याद कर भावुक हुए आमिर खान, याद आए कर्ज में डूबे पुराने दिन 

गौरतलब है कि मूसेवाला का नाम उन 424 लोगों की लिस्ट में शामिल था जिनकी सुरक्षा में पंजाब पुलिस ने अस्थायी तौर पर कटौती की थी. यानी निधन से पहले पंजाब सरकार (Government Of Punjab) ने उनकी सिक्युरिटी वापस ले ली थी.  सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप बिश्नोई गैंग पर है. बिश्नोई गैंग मानता था कि मूसेवाला की नजदीकियां बंबीहा गैंग से हैं और बिश्नोई गैंग बंबीहा गैंग का राइवल है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Diljit Dosanjh blames punjab government over Sidhu Moose Wala murder
Short Title
Sidhu Moose Wala मर्डर पर भड़के Diljit Dosanjh, बोले-बहुत गंदी पॉलिटिक्स है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sidhu Moose Wala-Diljit Dosanjh
Date updated
Date published
Home Title

Sidhu Moose Wala मर्डर को लेकर सरकार पर भड़के Diljit Dosanjh, बोले-बहुत गंदी पॉलिटिक्स है