फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप एक बार फिर अपने विवादित कमेंट को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर एक विवादित कमेंट किया था जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई. सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिल्म फुले पर हो रहे विवाद पर रिएक्शन दिया था. फिर ब्राह्मणों को लेकर कुछ ऐसा कहा जिससे लोगों में गुस्सा है. अब उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो गई है.
दरअसल अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर फिल्म फुले को लेकर विवाद पर सवाल उठाया था. फुले फिल्म समाज सुधारक ज्योतिराव फुले की बायोपिक है, जिन्होंने जातिगत भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने फिल्म की कथित सेंसरशिप पर सीबीएफसी की आलोचना की थी. एक यूजर ने लिखा 'ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं.' इसके जवाब में अनुराग कश्यप ने कहा था 'ब्राह्मण पर मैं मुतूंगा... कोई समस्या.' इसी को लेकर वो बुरा फंस गए हैं. उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
शनिवार को फिल्ममेकर के खिलाफ उनकी विवादास्पद जातिवादी टिप्पणी को लेकर इंदौर में एक नई शिकायत दर्ज की गई है. हालांकि विवादित कमेंट के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी पर अब बात काफी बढ़ चुकी है.
ये भी पढ़ें: 'Shah Rukh Khan से ज्यादा बिजी हूं...', अनुराग कश्यप ने छोड़ी इंडस्ट्री? कहने वालों की बोलती की बंद
एमजी रोड पीएस प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने एएनआई से कहा 'अनूप शुक्ला ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि उन्होंने ब्राह्मण समुदाय की सामाजिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जांच चल रही है.'
फुले फिल्म को लेकर क्यों हो रहा विवाद
फिल्म फुले को लेकर विवाद थम नहीं रहा है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन्स पर कैंची चलाई है और बदलाव करवाए हैं. इसमें प्रतीक गांधी और पत्रलेखा लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म के डायरेक्टर अनंत महादेवन ने ब्राह्मणों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी राय बनाने से पहले उन्हें यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Anurag Kashyap
ब्राह्मणों पर कही थी विवादित बात, अब Anurag Kashyap के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत