हर साल 19 फरवरी को महान मराठा सम्राट छत्रपती शिवाजी महाराज की जंयती (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2025) धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन पर उनके शौर्य, नेतृत्व और प्रेरणादायक जीवन को याद किया जाता है. इसी बीच साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की अपकमिंग फिल्म द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज (The Pride Of Bharat Chhatrapati Shivaji Maharaj) का एक और लुक यानी कि पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस फिल्म में वो मराठा सम्राट के रोल में नजर आएंगे.
आज यानी बुधवार को महान मराठा सम्राट की 395वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज का दूसरा लुक जारी कर दिया है. इस पोस्टर ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. इस फिल्म में महान मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज को दिखाया जाएगा जो भोंसले वंश के एक भारतीय शासक थे और मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे.
फिल्ममेकर संदीप सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋषभ शेट्टी स्टारर मूवी का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में ऋषभ शेट्टी देवी भवानी के सामने खड़े हैं. ऐसे में इस पीरियड ड्रामा को लेकर लोगों में और भी एक्साइटमेंट आ गई है. फिल्म के निर्देशक संदीप सिंह ने लिखा 'जय भवानी! जय शिवाजी! हर हर महादेव!! महान योद्धा राजा, द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपती शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर, हम गर्व से पहला लुक पेश करते हैं, जिसमें पूरे महाद्वीप की नियति को बदलने वाले महान राजा की ताकत और भक्ति को दिखाया गया है. एक असाधारण टीम के साथ उनकी बहादुरी, सम्मान और स्वराज्य की असाधारण गाथा को जीवंत करना सम्मान की बात है.'
ये भी पढ़ें: भारत के जिन योद्धाओं के नाम से कांपते थे मुगल, उनपर बन चुकी हैं फिल्में
इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. इस मूवी के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा. जी हां, ये 21 जनवरी 2027 को दुनिया भर के सिनेमाघरों पर रिलीज की जाएगी. वहीं बाकी स्टारकास्ट की जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Chhaava से पहले इन महा पराक्रमी वीर योद्धाओं पर बन चुकी हैं फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे ऋषभ शेट्टी
प्रशांत वर्मा की फिल्म जय हनुमान में ऋषभ शेट्टी हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे, जो सुपरहीरो फिल्म हनुमान का सीक्वल है. इसके अलावा ऋषभ कंतारा के प्रीक्वल कंतारा: चैप्टर 1 का निर्देशन और अभिनय भी कर रहे हैं. यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

The Pride Of Bharat Chhatrapati Shivaji Maharaj
Chhatrapati Shivaji Maharaj के रोल में नजर आएगा साउथ का ये सुपरस्टार, रोंगटे खड़े कर देगा नया पोस्टर