डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज के साथ ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस (Brahmastra Box Office) पर धमाकेदार कलेक्शन हो रहा है. इस बीच दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'रसिया' रिलीज कर दिया है.
नए लव रोमांटिक सॉन्ग में आलिया और रणबीर के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वीडियो में रियल लाइफ कपल का रोमांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि रीलीज होने के साथ ही अबतक इसे 85 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Brahmastra के आगे कार्तिक आर्यन की फिल्म होगी फेल? जानिए 8 दिन का कलेक्शन
यहां देखें वीडियो-
Alia Bhatt ने शेयर की पोस्ट
गाना रिलीज होने के बाद एकट्रेस आलिया ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर 'रसिया' का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'विद लव, रसिया रिलीज हो गया है.' फैंस आलिया की इस पोस्ट पर भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- थम रही है ब्रह्मास्त्र की रफ्तार, फिर भी पार किया 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा
बता दें कि ब्रह्मास्त्र के नए गाने 'रसिया' को तुषार जोशी और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं तो वहीं, प्रीतम ने इसे म्यूजिक दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
15 दिन बाद रिलीज हुआ ब्रम्हास्त्र का नया गाना रसिया, प्यार में डूबे नजर आए Ranbir-Alia