डीएनए हिंदी: Box Office Collection day 1: बीते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों की टक्कर देखने को मिली. आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की फिल्म ओम द बैटल विद इन (OM: The Battle Within) 1 जुलाई यानी शुक्रवार को रिलीज हुई. दोनों फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं जिससे साफ जाहिर है कि लोगों को आर माधवन की फिल्म आदित्य की फिल्म से ज्यादा पसंद आ गई है.
बता दें कि एक्टर आर माधवन फिल्म रॉकेट्री- द नम्बी इफेक्ट से निर्देशन में डेब्यू किया है. ये फिल्म पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है जिन्हें जासूसी के आरोपों में फंसा दिया गया था. इस फिल्म को हिंदी, तमिल, अंग्रेजी, तेलुगू और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. कमाई की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए अपने ओपनिंग डे पर करीब 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan ने इस फिल्म में नहीं ली कोई फीस, Madhavan से सालों पहले मांग लिया था रोल
वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ओम भी एक जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. कपिल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजना सांघी भी लीड रोल में नजर आई. कमाई की बात करें तो फिल्म पहले दिन इसने माधवन की फिल्म से कम कमाई की है.
ये भी पढ़ें: Aditya Roy Kapoor ने The Great Khali के साथ किया पुशअप्स चैलेंज, Video वायरल
ओम ने ओपनिंग डे पर 1.20 रुपये का कारोबार किया है. ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि ये फिल्म वीकएंड पर भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाएगी. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के अलावा जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा, प्रकाश राज और प्राची शाह पांड्या भी मुख्य भूमिका में हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Box Office पर चला रॉकेट्री का जादू, फिल्म ओम को नहीं मिला दर्शकों का साथ