डीएनए हिंदी: Bollywoodlife.com Awards 2023: बॉलीवुडलाइफ.कॉम अवॉर्ड्स 2023 एक बार फिर हाजिर है. इंडिया.कॉम की ओर से आयोजित होने वाले जी डिजीटल के इस सबसे बड़े अवॉर्ड्स शो की शुरुआत अब बस हो चुकी है. सितारों से सजे इस अवॉर्ड शो को 24 मार्च 2023 के दिन आयोजित किया जाना है. आने वाले एंटरटेनमेंट दुनिया के इस अनोखे और सबसे बड़े अवॉर्ड्स शो में इंडस्ट्री के कई सितारों, फिल्ममेकर्स, कॉन्टेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया जाएगा. 

बॉलीवुड लाइफ लेकर आया बीएल अवॉर्ड्स का चौथा सीजन
बता दें कि बॉलीवुडलाइफ.कॉम अवॉर्ड्स का ये चौथा सीजन है. इससे पहले आयोजित हुए तीन सीजन्स में विद्या बालन (Vidya Balan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जैसे कई बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है. वहीं, इस बार भी इस अवॉर्ड्स के तहत एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की सभी कैटैगरीज जैसे टीवी, बॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और सोशल मीडिया स्टार्स को भी सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Rani Mukerji Birthday: पैदा होते ही अस्पताल में बदल दी गईं थीं रानी मुखर्जी, एक्ट्रेस से जुड़े ये अनसुने किस्से सुन रह जाएंगे दंग

क्यों खास है बॉलीवुडलाइफ.कॉम अवॉर्ड्स?
बॉलीवुडलाइफ.कॉम अवॉर्ड्स के बारे में बताते हुए इंडिया.कॉम प्राइवेट डिजिटल लिमिटेड के सीईओ देवदास कृष्णन ने कहा, 'बॉलीवुडलाइफ.कॉम अवार्ड्स 2023 केवल एक साधारण पुरस्कार नहीं है, बल्कि ये मनोरंजन उद्योग के सभी पहलुओं का उत्सव मनाता है. इसमें वो सभी लोग शामिल हैं जो इसका इस्तेमाल करते हैं, जो इसे देखते हैं और जो इसे बनाते हैं. दुनिया भर में फैंस की सक्रिय भागीदारी ने हमें हर सीजन को पहले से और भी बड़ा और रोमांचक बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है.' 

वहीं, इंडियाडॉटकॉम प्राइवेट डिजिटल लिमिटेड के सीआरओ श्रीधर मिश्रा ने कहा, 'बॉलीवुडलाइफ.कॉम अपनी तरह का एक अवॉर्ड है जो न केवल खुद को बॉलीवुड तक सीमित रखता है, बल्कि मनोरंजन के क्षेत्र में लगातार काम करने वाली विभिन्न प्रतिभाओं को भी ध्यान में रखता है. हम, आईडीपीएल में, BollywoodLife.com अवार्ड्स के चौथे संस्करण को एक बड़ी सफलता की ओर देख रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- Jr NTR: फैंस की इस हरकत पर फूटा जूनियर एनटीआर का गुस्सा, बोले 'अब नहीं करूंगा कोई फिल्म'  

नॉमिनेशन लिस्ट हो चुकी है लाइव
बता दें कि इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट BollywoodLife.com की साइट पर 17 फरवरी से लाइव हो चुकी है. लिस्ट पर 20 फरवरी से ही वोटिंग शुरू की जा चुकी है, जहां हर क्षेत्र के विजेता को दर्शकों से मिलने वाले वोटों की संख्या के आधार पर चुना जाएगा. इस अवॉर्ड लिस्ट में 6 कैटेगरीज के अंतर्गत 50 अवॉर्ड्स दिए जाएंगे.

बॉलीवुडलाइफ.कॉम 2023 की स्पॉन्सर्स लिस्ट
बॉलीवुडलाइफ.कॉम 2023 को खास बनाने के लिए पी.सी चंद्रा ज्वेलर्स (जूलरी पार्टनर), अमेजॉन पे (एसोसिएट पार्टनर), होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (स्पेशल पार्टनर), अमेजॉन पे एंड लॉयड ए हेवल्स (एसोसिएट पार्टनर्स), केनरा एचएसबीसी (इंश्योरेंस पार्टनर) और इंडसइंड बैंक (बैंकिंग पार्टनर) ने हाथ मिलाया है. डिजिटल अवॉर्ड्स का प्रसारण http://Bollywoodlife.com और http://India.com के फेसबुक पेज और यू-ट्यूब चैनल के जरिए लाइव किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bollywoodlifecom Awards 2023 know when and where to watch the fourth season of bl awards
Short Title
चौथे सीजन के साथ लौटा इंडिया.कॉम का बीएल अवॉर्ड्स 2023
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bollywoodlife.com Awards 2023
Date updated
Date published
Home Title

Bollywoodlife.com Awards 2023: चौथे सीजन के साथ लौटा इंडिया.कॉम का बीएल अवॉर्ड्स 2023