भोजपुरी की गायिका और अभिनेत्री अक्षरा सिंह इन दिनों विवादों में घिरती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल अभिनेत्री भोजपुर जिले के बखोरापुर गांव में हिंदू नववर्ष के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी. कथित तौर पर यहां उन्होंने कार्यक्रम देखने आए दर्शकों को गालियां दी हैं. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में आए जब कुछ लोगों ने पवन सिंह का नाम लिया तो अक्षरा सिंह भड़क गई और अनाब-सनाब कहने लगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा हैं. आइए जानते है पूरा मामला
ऐसा क्यो बोल गई अक्षरा सिंह
दरअसल बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव के उद्योगपति अजय सिंह ने राजकीय बुनियादी विद्यालय में हिंदू नव वर्ष का कार्यक्रम आयोजित किया था. इस मौके पर भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी रखा गया था. इस कार्यक्रम में 'प्रयागराज' के गायक आलोक राज और भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा भी शामिल हुए थे. सब कुछ सही चल रहा था कि तभी अक्षरा सिहं मंच पर आई और दर्शकों ने जोर-जोर से पवन सिंह के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए.
बस फिर क्या था अक्षरा सिंह भड़क गई.
"पवन सिंह के गांव पहुंचीं अक्षरा सिंह, बोलीं – हम तुम्हें कुत्ता ही समझते हैं, अगर दम है तो सामने आकर बोलो। क्योंकि पीछे से तो सिर्फ कुत्ते भौंकते हैं, और उन्हीं कुत्तों में हम तुम्हारी गिनती करते हैं।'#PawanSingh #AksharaSingh #Bhojpuri #BhojpuriCinema #ViralVideo… pic.twitter.com/4Nkkx5qydo
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) April 1, 2025
दर्शकों के लिए ये बड़ी बात
उन्होंने राकेश मिश्रा के गाने को रोककर कहा कि 'पीछे बैठे चंद लोगों को कीड़ा काट रहा है. सुनो मैं चाहती हूं, इतना बोल रखते हो तो सामने आओ, शेरनी का कलेजा लेकर आई हूं. हल्के में नहीं लेना अक्षरा सिंह को भईया, ऐसे ही शेरनी का नाम से गड़गड़ा नहीं रही हूं, सामने आकर दिखाओ. पीछे से तो कुत्ते भी भौंक कर निकल जाते हैं तो तुम्हारी गिनती कुत्तों में ही करुंगी.' अक्षरा सिंह का ये वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में वबाल मच गया हैं. लोग सोशल मीडिया पर अलग-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

bhojpuri controversy akshara singh
'तुम्हारी गिनती कुत्तों में ही करूंगी', पवन सिंह के गांव में जाकर ये क्या बोल गईं अक्षरा सिंह, वीडियो Viral