बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) फिनाले के बेहद करीब पहुंच गया है. जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर स्ट्रीम हो रहे इस शो को लेकर रोज नए और शॉकिंग अपडेट सामने आ रहे हैं. हर हफ्ते शॉकिंग एविक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. पिछले हफ्ते शो से विशाल पांडे और शिवानी कुमारी बेघर हुए थे. वहीं इस हफ्ते लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) और अरमान मलिक (Armaan Malik) के घर से बेघर होने की खबरें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके एविक्शन की खबरें काफी ट्रेंड कर रही हैं.
The Khabri नाम के एक ट्विटर पेज ने ये कन्फर्म कर दिया है कि लवकेश कटारिया और अरमान मलिक घर से बेघर हो गए हैं. ऐसे में 2 अगस्त को होने वाले ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 में साई केतन, कृतिका मलिक, सना मकबूल, नेजी और रणवीर शौरी जाएंगे. अब देखना ये होगा कि जीत का ताज किसके सिर सजेगा.
EXCLUSIVE AND CONFIRMED#LuvKataria and #ArmaanMalik have been ELIMINATED FROM THE HOUSE
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 30, 2024
बता दें कि अरमान और लवकेश काफी चर्चित कंटेस्टेंट रहे हैं. यूट्यूबर अरमान मलिक ने बिग बॉस के घर में अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ एंट्री ली थी. कुछ समय पहले पायल शो से बाहर हो गई थीं. वहीं अरमान अपनी दो शादियों की वजह से काफी सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में घर के अंदर आई मीडिया ने अरमान और कृतिका से तीखे सवाल पूछे थे. इसके बाद मुनव्वर फारूकी ने भी अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका से तीखे सवाल पूछे थे. मुनव्वर ने कृतिका के टाइट जिम के कपड़े पहनने पर सवाल उठाया था.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 के मेकर्स ने कर दिया कांड! इस कंटेस्टेंट के एविक्शन पर मच गया इंटरनेट पर बवाल
Votes Se Nahi Nikal Paye?
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) July 30, 2024
वहीं लवकेश के एलिमिनेशन के बाद उनके जिगरी दोस्त एल्विश यादव ने भी एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- वोट्स से नहीं निकाल पाए? साफ है कि इस एलिमिनेशन से एल्विश काफी निराश हैं.
ये भी पढ़ें: गुड न्यूज! Bigg Boss 18 का इंतजार जल्द होगा खत्म, Salman Khan देंगे ये धांसू सरप्राइज?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले घर से बेघर हुए 2 कंटेस्टेंट, शो को मिल गए टॉप-5