Bigg Boss 18 winner: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) के विनर का ताज करण वीर मेहर (Karan Veer Mehra) के सिर पर सज गया है. विनर का नाम सामने आते ही बधाई का दौर शुरू हो गया है. सलमान खान (Salman Khan) ने शो के विजेता का नाम अनाउंस किया है. करणवीर मेहरा ने विवियन डिसेना (Vivian Dsena) को पछाड़ कर चमचमाती विनर की ट्रॉफी अपने नाम की है. इसके अलावा उन्हें 50 लाख रुपये प्राइज मनी भी मिली है.
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 की चर्चा जोरों पर थी. इस शो को करणवीर मेहरा ने जीत लिया है. ग्रैंड फिनाले में करण सहित 6 कंटेस्टेंट्स थे पर आखिर में उनकी टक्कर टॉप 2 में विवियन डिसेना से हुई. वहीं टॉप 3 में उनके साथ रजत दलाल थे. अब इंटरनेट पर करण का नाम ट्रेंड कर रहा. उनके फैंस काफी खुश हैं और लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. इससे पहले करण खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर भी बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale Live: Karan Veer Mehra ने किया शो को अपने नाम, ग्रैंड फिनाले में Vivian Dsena को दी मात
खतरों के खिलाड़ी 14 के भी विनर बने करण वीर मेहरा
2024 में आए शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर करण वीर मेहरा ही थे. तब फिनाले का आखिरी स्टंट करके उन्होंने खिताब जीता था. शो जीतने पर करण को 20 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली थी. इसके अलावा एक टोयोटा अर्बन कार भी जीती है.
कई TV शोज में आ चुके हैं नजर
करण वीर मेहरा टीवी के जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2005 में शो रीमिक्स से किया था. वो वेब सीरीज कपल ऑफ मिस्टेक्स में बरखा बिष्ट के साथ नजर आए थे. इसके अलावा उन्हें रागिनी एमएमएस 2 , मेरे डैड की मारुति , ब्लड मनी, बदमाशियां और आमीन जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bigg Boss 18 winner Karan Veer Mehra
Bigg Boss 18 winner: Karan Veer Mehra ने अपने नाम की BB 18 की चमचमाती ट्रॉफी, जीती इतनी प्राइज मनी