मशहूर टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी (Manoj Santoshi Death) का निधन हो गया है. उन्होंने हैदराबाद जिले के सिकंदराबाद के एक अस्पताल में 23 मार्च 2025 को आखिरी सांस ली. संतोषी लंबे समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे. उनका लीवर ट्रांसप्लांट होना था. लेकिन कई दिक्कतों के चलते ऐसा नहीं हो पाया और जिंदगी की जंग हार गए. मनोज संतोषी के निधन से टीवी जगत में शोक की लहर है.
मनोज संतोषी ने निधन के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने अस्पताल पर बड़ा आरोप लगाया है. शिल्पा ने कहा कि अस्पताल की लापरवाही से संतोषी की जान चली गई. उनको सही इलाज और सपोर्ट नहीं मिला. अगर ऐसा होता तो संतीषी को बचाया जा सकता था.
सिंगर बनने का सपना लेकर आए थे मुंबई
मनोज संतोषी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रामघाट के रहने वाले थे. जरगंवा कस्बा के इंटर कॉलेज से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की थी. संतोषी का सपना सिंगर बनने का था. इसी सपने के साथ वह मुंबई आए थे, लेकिन यहां उनकी मुलाकात एक लेखक से हुई. लेखक से मिलने के बाद उन्होंने फैसला किया कि वह राइटिंग में अपना करियर बनाएंगे.
मनोज संतोषी को लंबे समय तक स्ट्रगल भी करना पड़ा था. लेकिन 'भाभी जी घर पर हैं', 'जीजाजी छत पर हैं', 'हप्पू की उलटन पलटन' और ‘FIR’ जैसे कई हिट कॉमेडी शोज उनको बड़ी पहचान दिलाई. उनकी असमय मृत्यु से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Manoj Santoshi passes away
'भाबीजी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी का निधन, एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे का आरोप- अस्पताल की लापरवाही से गई जान