ओटीटी पर हर हफ्ते नई फिल्में या सीरीज रिलीज होती हैं. थिएटर्स से ज्यादा लोग ओटीटी पर फिल्में या सीरीज देखना पसंद करते हैं और जिस तरह से डिमांड बढ़ रही है, हर कोई उसका रुख कर रहा है. बड़े बड़े फिल्ममेकर्स जैसे करण जौहर और संजय लीला भंसाली सहित कई बड़े डायरेक्टर्स ओटीटी का रुख कर चुके हैं. अब इन्हीं डायरेक्टर्स के नक्शे कदम पर राजश्री प्रोडक्शन भी चल पड़ा है. जी हां, कुछ दिन पहले सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya first web show) की पहली वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई थी जिसे आप फुल फैमिली के साथ बिना किसी हिचक के देख सकते हैं.

सूरज बड़जात्या भी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब कदम रख चुके हैं. उनकी सीरीज बड़ा नाम करेंगे पिछले महीने रिलीज हुई थी. इस शो में आपको कोई गालियां-गोलियां या बोल्ड सीन और वॉयलेंस नहीं मिलने वाला है. सूरज ने बता दिया है कि एक साफ सुथरी वेब सीरीज भी बनाई जा सकती है. ये सीरीज आप परिवार के साथ देख सकते हैं क्योंकि ये आपको फैमिली वैल्यूज के बारे में बताती है.

सीरीज में रितिक घनशानी और आयशा कादुस्कर लीड रोल में हैं. शो में कंवलजीत सिंह, राजेश तैलंग, चैत्राली लोकेश, अंजान सुखानी, अलका अमीन, दीपिका अमीन, जमील खान, चैत्राली गुप्ते, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत और ओम दुबे जैसे कलाकार नजर आए. यह सीरीज सोनी लिव पर 7 फरवरी को स्ट्रीम हो गई है.

ये भी पढ़ें: Friday OTT releases: होली के दिन मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये नई फिल्में और सीरीज

पलाश वासवानी ने वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है और एस मनस्वी और विदित त्रिपाठी ने लिखा है. राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले सूरज बड़जात्या ने वेब सीरीज बड़ा नाम करेंगे को प्रोड्यूस किया है. 9 एपिसोड की इस सीरीज में प्यार, परिवार, आदर्श, और संस्कार की चमक दिखाई गई है.

ये भी पढ़ें: एक पिता की बेबसी, अकेलेपन और दर्द की कहानी दिखाती है ये फिल्म, होली के दिन परिवार के साथ OTT पर जरूर देखें

फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने 1989 में फिल्म मैंने प्यार किया से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक ड्रामा थी. इसके अलावा वो हम आपके हैं कौन,  हम साथ-साथ हैं (1999), विवाह (2006), प्रेम रतन धन पायो (2015) और उंचाई (2022) जैसी फिल्में बना चुकी हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bada Naam Karenge Rajshri Sooraj Barjatya OTT Debut Productions first web series portrays beauty of relationships love sony liv
Short Title
बिना हिचक के फैमिली के साथ बैठकर देखें ये शुद्ध देसी सीरीज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bada Naam Karenge
Caption

Bada Naam Karenge

Date updated
Date published
Home Title

बिना हिचक परिवार के साथ बैठकर देखें ये शुद्ध देसी सीरीज, मिली है 8.8 रेटिंग, आज ही निपटा लें

Word Count
406
Author Type
Author