वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) बीते दिन यानी क्रिसमस के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को लेकर काफी पहले से बज था. इस फिल्म में सलमान खान का धांसू कैमियो रोल (Salman Khan Cameo) था जिसे लोगों ने पसंद किया. पहले ही शो के बाद उनके कैमियो सीन की क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गईं. अब इसके ओपनिंग डे (Baby John opening day collection) के आंकड़े सामने आ गए हैं जो पुष्पा 2 के आगे फेल हो गए हैं.
बेबी जॉन एडवांस बुकिंग में खास कमाल नहीं कर पाई थी. वहीं अब इसके पहले दिन के कमाई के आंकड़े भी कुछ खास नहीं हैं. पब्लिक की मानें तो ये कई लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. ऐसे में Sacnilk के ओपनिंग डे के आंकड़ों की मानें तो बेबी जॉन ने अपने पहले दिन 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिलहाल कैलीस द्वारा निर्देशित बेबी जॉन ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक शुरुआत कर ली है.
बेबी जॉन थलापति विजय की फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है. फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, राजपाल यादव, जैकी श्रॉफ, जारा जियाना और शीबा चड्ढा नजर आए. इसमें सलमान खान का धांसू कैमियो भी है.
ये भी पढ़ें: Baby John twitter review: पुष्पा 2 को टक्कर दे पाएगी बेबी जॉन? फिल्म देखकर लोगों का ऐसा रहा रिस्पॉन्स
Pushpa 2 ने Baby John की निकाली हवा
इस फिल्म की टक्कर पहले से सिनेमाघरों पर राज कर अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2' से हुई है. Sacnilk की मानें तो बुधवार यानी क्रिसमस वाले दिन फिल्म ने 19.75 करोड़ रुपये कमाए थे जोकि बेबी जॉन से ज्यादा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बेबी जॉन पुष्पा 2 के आगे कम साबित हुई.
ये भी पढ़ें: Baby John से पहले देखें वरुण धवन की ये 10 शानदार फिल्में
Mufasa भी कर रही अच्छी कमाई
यही नहीं हॉलीवुड फिल्म मुफासा भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. इसने बुधवार यानी क्रिसमस के मौके पर 14.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो कि बेबी जॉन से 2 करोड़ ज्यादा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Baby John को नहीं मिला क्रिसमस का फायदा, पुष्पा 2 ने पहले दिन ही निकाली हवा