डीएनए हिंदी: यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) दूसरी बार पिता बन गए हैं. हाल ही में उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने बच्चे को जन्म दिया है. परिवार ने मिलकर बेबी बॉय का नाम जैद मलिक (Zaid Malik) रखा है. रोज अपने यूट्यूब चैनल पर नए नए व्लॉग में वो बच्चे से जुड़ी अपडेट शेयर करते रहते हैं. हाल के वीडियो में देख जा सकता है कि कृतिका और उनका बच्चा थोड़ा (Kritika Malik son) बीमार है. वहीं उसके जॉन्डिस या पीलिया होने के लक्षण सामने आए हैं. इसके अलावा पायल (Payal Malik) ने अपने एक सपने के बारे में अपने परिवार को बताया है जिसे सुनकर उनका परिवार सहम गया है. हालांकि इस सपने के पीछे का कारण भी उन्होंने ढूंढ निकाला और उनके निवारण में लग गए.
अरमान मलिक के यूट्यूब चैनल पर एक नया व्लॉग आया है जिसमें देखा जा सकता है कि उनके घर महमान आए हुए हैं. वहीं कृतिका तेज बुखार से जूझ रही हैं. इसके कारण उनको कुछ देर के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं उनके बेबी जैद मलिक की तबियत भी थोड़ी गड़बड़ है. परिवार वाले उसके पीलिया होने की बात कह रहे हैं पर आखिर में उन्होंने बताया कि बच्चा ठीक है.
इसी व्लॉग में पायल मलिक ने परिवार वालों को अपने एक सपने के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि उन्हें सपने में सफेद कपड़े में दो शख्स अपने बेडरूम में दिखाई पड़े. ये दोनों उनसे उनके दोनों बच्चों को छीन रहे थे. इसपर अरमान के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि पितर उन्हें इशारा कर रहे हैं. इसपर पायल ने कहा कि पितरों का ये इशारा है कि वो लोग कुछ सामान दान करें.
ये भी पढ़ें: Armaan Malik की दूसरी पत्नी Kritika और उनके बेबी का घर में हुआ ग्रैंड वेलकम, Payal की हालत हुई खराब
बता दें कि कृतिका के लिए मां बनना आसान नहीं था. वो एक बार नहीं कई बार मिसकैरेज (Kritika Malik Miscarriage) का दर्द झेल चुकी हैं. इसके बारे में उन्होंने कई इंटरव्यू में भी बताया था. हालांकि अब उनके मां बनने से उनके फैंस और परिवार वाले काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें: Armaan Malik: डिलीवरी के बाद बिगड़ी यूट्यूबर की दूसरी पत्नी की तबीयत, Payal Malik बोलीं 'हमारा बच्चा वापस दो'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Armaan Malik की पहली पत्नी पायल ने 4 दिन के सौतेले बेटे को लेकर देखा भयानक सपना, सहम गया परिवार