डीएनए हिंदी: यू-ट्यूबर अरमान मलिक (YouTuber Armaan Malik) इन दिनों अपनी दोनों पत्नियां पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. ये खबर सामने आती ही सोशल मीडिया पर तीनों को खूब ट्रोल किया गया. हालांकि अब अरमान की दोनों पत्नियों की डिलीवरी डेट आने वाली है. हाल ही में अरमान ने व्लॉग के जरिए अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक की डिलीवरी डेट (Kritika Malik Delivery date) का खुलासा कर दिया है.
हाल के अपने व्लॉग में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ हॉस्पिटल पहुंचे थे. वहां डॉक्टर ने दूसरी पत्नी यानी कृतिका की डिलीवरी की डेट उन्हें बता दी है और ये भी बताया कि उन्हें कब अस्पताल में एडमिट होना पड़ेगा. व्लॉग में देखा गया कि किस तरह से डॉक्टर की बात सुनकर कृतिका के होश उड़ जाते हैं और वो काफी घबरा जाती हैं.
ये भी पढ़ें: Armaan Malik की दोनों प्रेग्नेंट बीवियों का हुआ 'बहुत बड़ा' एक्सीडेंट, Payal और Kritika का ऐसा हुआ हाल
वहीं हाल ही एक व्लॉग सामने आया था जिसमें उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका एक कार दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं. हादसे के समय ये दोनों कार में सवार थीं. फिलहाल इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है पर तीनों इसे लेकर काफी डर गए हैं.
ये भी पढ़ें: दुश्मन सौतन नहीं बहनों की तरह रहती हैं YouTuber Armaan Malik की दोनों पत्नियां, ये Photos देखकर होगी हैरानी
बता दें कि अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही उनके घर तीन तीन नन्हे महमान आने वाले हैं. वहीं पायल और कृतिका एक साथ ही प्रेग्नेंट हुई हैं और एक साथ प्रेग्नेंसी पीरियड इंजॉय कर रही हैं. इसको लेकर परिवार काफी खुश और एक्साइटेड है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस दिन होगी अरमान मलिक की दूसरी पत्नी की डिलीवरी, डॉक्टर की बात सुन उड़े होश