देश के मशहूर संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) ने हाल ही में अपनी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) से 29 साल की शादी के बाद अलग होने की घोषणा की थी. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया था. दोनों तभी से काफी चर्चा में हैं. फैंस जहां इस बात से चौंक गए हैं तो वहीं कई लोगों के मन में ये सवाल है कि उनके अलग होने के पीछे का कारण क्या हो सकता है. DNA के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, एआर रहमान की वकील वंदना शाह (Vandana Shah) ने रहमान-सायरा के अलगाव पर चर्चा की और बताया कि तलाक क्यों बढ़ रहे हैं.
DNA के साथ खास बातचीत में एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक पर उनकी वकील वंदना शाह ने काफी कुछ कहा है. वंदना ने कहा 'इस खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. दोनों के लिए ये आसान नहीं है और वो दर्द में हैं. लोग उनके लिए दुआ करें. उनके लाखों फैंन हैं और सभी उनके लिए दुआ कर रहे हैं. दोनों का दिल धड़कता है और वो भी परेशान हैं.'
उन्होंने आगे कहा 'कोई भी इतनी आसानी से अलग नहीं होता. 29 साल में उनकी शादी में उतार चढ़ाव आए हैं पर ये कभी एकदम से लिया हुआ फैसला नहीं है. फिलहाल सब उनसे बहुत प्यार करते हैं.'
ये भी पढ़ें: AR Rahman क्यों बने हिंदू से मुसलमान? कैसे हुई थी पत्नी सायरा संग शादी
बता दें कि एआर रहमान ने 57 साल की उम्र में अपनी पत्नी सायरा से शादी के 29 साल बाद तलाक की घोषणा की है. इस उम्र के पड़ाव में आखिर रहमान और उनकी पत्नी ये फैसला क्यों लिया है, फैंस के मन में ऐसे कई सवाल आ रहे हैं और सिर्फ एआर रहमान ही नहीं इंडस्ट्री के कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने शादी के कई सालों बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
DNA Exclusive: AR Rahman और Saira Banu के तलाक पर वकील ने कही बड़ी बात, बोलीं 'दोनों दर्द में हैं'