ऑस्कर विनर म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rahman) ने अपनी बीवी सायरा बानो से तलाक लेने का फैसला किया है. शादी के 29 साल बाद यह कपल अलग हो रहा है. रहमान और सायरा के वकील ने साझा स्टेटमेंट जारी कर इस तलाक की जानकारी दी है. अपने संगीत से दुनियाभर के लोगों का दिल जीतने वाले एआर रहमान ने साल 1995 में सायरा बानो से शादी की थी.
एआर रहमान के फैंस के लिए यह शॉकिंग न्यूज है. इस कपल के बीच कभी विवादों की खबरें सुनने को नहीं मिली थी. अचानक इतना बड़ा फैसला सबको चौंका रहा है. रहमान और सायरा बानो के तीन बच्चे हैं. बेटी खतीजा रहमान, रहीमा रहमान और बेटा एआर अमीन है.
प्रेस रिलीज के मुताबिक, एआर रहमान और सायरा बानो ने लंबे समय तक सोच समझकर यह फैसला लिया है. ये निर्णय उनके रिश्ते में महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव के बाद आया है. एक-दूसरे के मन में प्यार और भाव होने के बाद भी कठनाइयों और तनाव ने मुश्किलें बढ़ा दी थी. दोनों के बीच दूरियां खड़ी कर दी. ऐसे में दोनों का अलग होना बेहतर है.
एआर रहमान भारत के सबसे बड़े म्यूजिक कम्पोजर माने जाते हैं. स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर मिला था. रहमान साहब ने मां तुझे सलम, ओ हमदम सुनियो रे जैसे हिट सॉन्ग गाए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AR Rahman Divorce: एआर रहमान और सायरा बानो का होगा तलाक, 29 साल बाद इस कपल की राहें क्यों हुईं जुदा