डीएनए हिंदी: पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लन (AP Dhillon) के फैंस भारत समेत दुनिया भर में मौजूद हैं. 'ब्राउन मुंडे', 'इंसेन' और 'एक्सक्यूज' जैसे कई हिट सॉन्ग गाने वाले सिगर की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. यही वजह है कि एपी ढिल्लन के एक-एक कॉन्सर्ट में लाखों की भीड़ देखने को मिलती है. यही नहीं, फैंस सिंगर के कॉन्सर्ट से निकलकर काफी खुश भी नजर आते हैं. हालांकि, हाल ही में इसका उल्टा ही कुछ देखने को मिला.
क्या है पूरा मामला?
बीते दिन एपी ढिल्लन नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस देने पहुंचे थे. इधर, एपी ढिल्लन के स्टेज पर पहुंचते ही फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिला. पूरा स्टेडियम एक्साइटमेंट के चलते चिल्ला उठा. हालांकि, फिर थोड़ी ही देर बार ये एक्साइटमेंट गु्स्से में बदल गई.
यह भी पढ़ें- Kiara Advani ने येलो ड्रेस में ढाया कहर, चेहरे पर नई दुल्हन वाला ग्लो देख फिदा हुए फैंस
दरअसल, स्टेडियम में मौजूद कई लोगों को इस बार सिंगर की परफॉर्मेंस कुछ रास नहीं आई. ऐसे लोगों का दावा है कि WPL के दौरान एपी ढिल्लन ने शुरुआत में तो अपने चार्टबस्टर सॉन्ग 'ब्राउन मुंडे', 'तेरे ते', 'एक्सक्यूज' गाकर पूरी महफिल जमा दी. हालांकि, फिर थोड़ी ही देर बार उन्होंने गाना बंद कर दिया. इसकी बजाय वे पूरे शो के दौरान केवल लिप-सिंकिंग ही करते रहे. इसी कड़ी में अब सिंगर को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. फैंस ने इसे एपी ढिल्लन की अबतक की सबसे खराब परफॉर्मेंस बताया है.
यहां देखें लोगों का रिएक्शन-
𝘼𝙋 𝘿𝙝𝙞𝙡𝙡𝙤𝙣 𝙞𝙣 𝙩𝙝𝙚 𝙝𝙤𝙪𝙨𝙚!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
How about THAT for an electrifying performance 🤩#TATAWPL | @apdhillxn pic.twitter.com/CuYbqWEo0a
Ap Dhillon live performance such a scam man 🥲#WPL #WPL2023
— YaGunnersYa (@piyushnathani1) March 4, 2023
ridiculous performance 😡😡😡
— Aniruddha Pathak (@Anirudd32694739) March 4, 2023
#APDhillon came all the way from Los Angeles to lip sync in #WPL opening ceremony.
— Tushar Shelar (@shelartushar07) March 4, 2023
AP Dhillon isn’t even trying to lip sync! Often forgets to hold the mic up
— Aniket Mishra (@aniketmishra299) March 4, 2023
Why do so many of these stars do it 🫣
यह भी पढ़ें: Kiara Advani ने कट ड्रेस में दिखाया सिजलिंग अवतार, वीडियो देख ट्रोल्स बोले 'नई दुल्हन को शोभा नहीं देता'
बता दें कि एपी ढिल्लन के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने भी अपने परफॉर्मेंस से महिला आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आगाज किया. इसके बाद, एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) भी अपने डांस मूव्स से फैंस को दीवाना बनाती नजर आईं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में AP Dhillon की इस हरकत से खफा हुए फैंस, Video शेयर कर सुना डाली खरी खोटी