डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक 'शानदार शाम' के बारे में ट्वीट किया. हो भी क्यों ना आखिर अमिताभ बच्चन ने रियाद में फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मुलाकात जो की थी. किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में इन खिलाड़ियों ने एक मैच में हिस्सा लिया तो वहीं अमिताभ बच्चन को इस मौके पर गेस्ट के तौर पर बुलाया गया. इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई थी. इसी फोटो बिग बी ने खुद ट्वीट कर शेयक की हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा, 'रियाद में एक शाम' क्या शाम है .. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, एमबीपे, नेमार सभी एक साथ खेल रहे हैं और मुझे खेल का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया गया. PSG vs Riyadh .. अविश्वसनीय.' फोटो के अलावा बिग बी ने एक वीडियो भी शेयर किया है.
T 4533 - "An evening in Riyadh .. " what an evening ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 19, 2023
Cristiano Ronaldo, Lionel Messi, Mbape, Neymar all playing together .. and yours truly invited guest to inaugurate the game .. PSG vs Riyadh Seasons ..
Incredible !!!#football #Ronaldo #Messi #AlNassr #SaudiArabia pic.twitter.com/ZD2OUEb3F7
जैसे ही फोटो सामने आई, फैंस इसपर रिएक्ट करने लगे. एक ने लिखा, 'बॉलीवुड के GOAT फुटबॉल की दुनिया के GOAT से मिल रहे हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'हम सभी को आप पर गर्व है अमित जी. आपकी शालीनता और आपकी गरिमा से बहुत कुछ सीखने वाली है. वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एक्टर से हाथ मिलाने में बहुत खुशकिस्मत हैं.'
T 4533 - "An evening in Riyadh .. " what an evening ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 20, 2023
Cristiano Ronaldo, Lionel Messi, Mbape, Neymar all playing together .. and yours truly invited guest to inaugurate the game .. PSG vs Riyadh Seasons ..
Incredible !!!#football #Ronaldo #Messi #AlNassr #SaudiArabia pic.twitter.com/fXlaw9meeV
वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन अधिकारियों के साथ स्टेडियम में जा रहे हैं. उन्हें हर एक खिलाड़ी से मिलते हुए दिखाया गया है. उन्होंने मेसी, रोनाल्डो, किलियन एम्बाप्पे और नेमार से हाथ मिलाया.
ये भी पढ़ें: 'नौकरी से निकाल देना चाहिए', Jaya ने पैप्स को दी बद्दुआ तो Amitabh Bachchan के रिएक्शन ने किया हैरान
ये मैच ऑल-स्टार XI (Riyad All Star XI) और पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मेसी और रोनाल्डो आमने-सामने थे. हालांकि ये एक फ्रेंडली मैच था.
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: ट्विटर पर बिग बी से हो गई 'बड़ी गलती', माफी मांगने के बाद भी क्यों हुए ट्रोल?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Messi और Ronaldo से मिले अमिताभ बच्चन, फोटोज देख फैंस ने यूं किया रिएक्ट