अमेजन प्राइम वीडियो पर कई ऐसे वेब शोज हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं. खासकर पंचायत (Panchayat) के हर सीजन को पब्लिक का खूब प्यार मिला है. ये फुलेरा नाम के एक गांव के लोगों के इर्द गिर्द घूमती है पर बीते दिनों प्राइम पर एक ऐसा वेब शो रिलीज हुआ जो पंचायत को कड़ी टक्कर देता है. इस शो का भी लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. क्राइम, सस्पेंस छोड़कर इस शो में हल्की फुल्की कॉमेडी कंटेंट देखने को मिली है. इसी के चलते ये सभी की फेवरेट बन गई है. अगर आप ओटीटी पर कुछ नया देखने चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी सीरीज लेकर आए है. हम बात कर रहे हैं शो दुपहिया (Dupahiya) की.
दुपहिया को पंचायत से भी बेहतरीन सीरीज माना जा रहा है. रिलीज होते ही ये लोगों की पहली पसंद बन गई है. खास बात ये है कि इसे आप पूरी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. ओटीटी पर कुछ ही ऐसे शोज हैं जिन्हें आप परिवार के साथ एन्जॉय करते हैं. उन्हीं में से ये एक है. ये आपको पंचायत जैसा फुल फील देगा, कई क्रिटिक्स का तो ये भी कहा है कि ये पंचायत से बेहतर है. तो इस संडे आप परिवार के साथ इसका फुल मजा उठा सकते हैं.
क्या है शो की कहानी
ये धड़कपुर नाम के एक गांव की कहानी दिखाती है. यहां पिछले 24 साल से कोई चोरी या क्राइम नहीं हुआ. ऐसे में अगर 25वें साल भी ऐसा रहा तो गांव को बोरिंग का पानी मिलेगा. तभी गांव से एक दुपहिया चोरी हो जाती है, जिसे एक पिता ने अपने होने वाला दामाद को देने के लिए बड़ी मशक्कत से खरीदा था. उस आदमी के दामाद की जिद थी कि वो शादी तभी करेंगे जब दुपहिया मिलेगी. अब दुपहिया कैसे और किसके पास मिलगी इसे पता करना स्ट्रगल हो जाएगा सबके लिए.
ये भी पढ़ें: बिना हिचक परिवार के साथ बैठकर देखें ये शुद्ध देसी सीरीज, मिली है 8.8 रेटिंग, आज ही निपटा लें
हर एपिसोड है धांसू
आधे आधे घंटे के 9 एपिसोड हैं इस शो में जो आपको बांधे रखेंगे. जी हां, एक बार आपने शो देखना शुरू किया तो इसको बीच में छोड़ पाना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें: हंस-हंस कर पेट में हो जाएगा दर्द, जरूर देखें ये कॉमेडी सीरीज
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dupahiya
OTT पर दस्तक देते ही ट्रेंड में आई Amazon Prime Video की ये वेब सीरीज, Panchayat को पछाड़ बनी सबकी फेवरेट