अल्लू अर्जुन (Allu Arjun arrested) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. 13 दिसंबर को उन्हें उनके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद एक्टर को निचली अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, फिर हाई कोर्ट ने एक्टर को बेल दे दी. बावजूद इसके उनकी मुसीबतें कम नहीं हो रही. अल्लू अर्जुन को जेल में रात बितानी पड़ सकती है क्योंकि अंतरिम जमानत के आदेश में देरी हुई थी और तब तक वो जेल (Allu Arjun in Jail) पहुंच गए थे.
शुक्रवार को तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला के मौत के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई. आज लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा. फिर हाई कोर्ट ने एक्टर के अंतरिम जमानत दे दी. हालांकि फैसला आने में देरी के कारण अल्लू अर्जुन को आज की रात जेल में काटनी होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को अब शनिवार सुबह 7 बजे ही एक्टर जेल से रिहा किए जाएंगे. एक्टर को चंचलगुडा जेल के मंजीरा बैरक में रखा गया है.
पुष्पा 2 की स्क्रीकिंग में हुई भगदड़ में जिस महिला की मौत हुई उनका नाम रेवती बताया जा रहा है. एक्टर की गिरफ्तारी के बाद रेवती के पति का बयान आया था. उसने कहा है कि वो केस वापस लेने को तैयार है. रेवती के पति भास्कर ने कहा 'वहां अल्लू अर्जुन आए, लेकिन इसके उनकी कोई गलती नहीं थी.'
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut से लेकर Rashmika और वरुण तक, Allu Arjun की गिरफ्तारी पर किसने क्या कहा, यहां जानें
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जमानत मिलने के बावजूद जेल में ही बीतेगी Allu Arjun की आज की रात, ये है कारण