डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जबरदस्त चर्चाओं में बनी हुई हैं. आलिया और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने कुछ दिनों पहले ही अपने पहले बच्चे को लेकर खुशखबरी शेयर की है. आलिया ने सोनोग्राफी की एक तस्वीर साझा करते हुए प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है. इसके बाद रणबीर-आलिया को तो जमकर शुभकामनाएं मिल ही रही हैं लेकिन इसके साथ ही होने वाली दादी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को भी लोग बधाइयां देते नजर आ रहे हैं. इस बीच ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को लेकर फराह खान (Farah Khan) ने कुछ ऐसा कह दिया है कि लोग हैरान रह गए हैं.

Neetu Kapoor को मिली बधाइयां

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' का है. इस शो में नीतू शो की जज के तौर पर दिखाई देती हैं वहीं, सामने आए वीडियो में शो पर फराह खान खास मेहमान के तौर पर दिखाई दे रही हैं. फराह खान ने शो पर नोरा फतेही की जगह ली हुई है.

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt- Ranbir Kapoor का बच्चा कैसा दिखेगा? इन फोटोज से हो जाएगा खुलासा!

वीडियो में शो के होस्ट करण कुंद्रा स्टेज पर आते ही नीतू कपूर को जल्द दादी बनने की बधाई देते दिखाई देते हैं. वहीं, इसके बाद शो फराह खान बोल पड़ती हैं 'मुझे लग रहा है कि चिंटू जी वापस आने वाले हैं'. ये सुनकर नीतू कपूर फौरन हामी भर देती हैं. ये बात सुनकर नीतू के चेहरे की खुशी देखने लायक होती है. वहीं सभी से बधाइयां पाकर नीतू कपूर ये कहती दिखाई दीं कि इससे बड़ी खुशी उनके लिए कुछ नहीं हो सकती है. यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor पापा बनने की खुशी में झेलेंगे दर्द? पहले बच्चे को देंगे ये खास तोहफा

शो के कंटेस्टेंट्स ने डांस परफॉर्मेंस के जरिए नीतू कपूर को बधाई दी है. इसके बाद स्टेज पर एक कंटेस्टेंट की मां, नीतू को काला धागा देती हैं और कहती हैं कि हमारे यहां कोई प्रेग्नेंट होता है तो उसे काला धांगा बांधते हैं, तो ये आलिया के लिए. नीतू इस पर इमोशनल हो जाती हैं और उन्हें शुक्रिया कहती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
alia bhatt pregnant farah khan told neetu kapoor rishi kapoor returning grandchild ranbir kapoor
Short Title
Alia Bhatt के बच्चे के रूप में लौटेंगे Rishi Kapoor? ये क्या कह गईं फराह खान!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Neetu Kapoor, Rishi Kapoor, Alia Bhatt, Ranbir Kapoor
Caption

Neetu Kapoor, Rishi Kapoor, Alia Bhatt, Ranbir Kapoor: नीतू कपूर, ऋषि कपूर, आलिया भट्ट, आलिया भट्ट

Date updated
Date published
Home Title

Alia Bhatt के बच्चे के रूप में लौटेंगे Rishi Kapoor? नीतू कपूर से ये क्या कह गईं फराह खान!