बिग बॉस 7 फेम एजाज खान (Ajaz Khan) फिर से चर्चा में आ गए हैं. उनकी पत्नी फॉलन गुलीवाला (Ajaz Khan wife Fallon Guliwala) को कस्टम डिपार्टमेंट ने ड्रग केस में गिरफ्तार कर लिया है. खान के घर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुए हैं. उन पर ड्रग्स की तस्करी का आरोप है. वहीं एजाज फरार हैं और कस्टम डिपार्टमेंट उनकी तलाश कर रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कस्टम विभाग ने बुधवार को एजाज खान के जोगेश्वरी स्थित घर पर छापा मारा था. इस दौरान उन्हें वहां से कई दवाइयां और 130 ग्राम मारिजुआना मिला था जिसे कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया. इसके बाद एक्टर की पत्नी फॉलन को गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले एजेंसी ने 8 अक्टूबर को एजाज खान के कार्यालय के कर्मचारी सूरज गौड़ को एक यूरोपीय देश से कूरियर के माध्यम से 100 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) मंगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

हालांकि एजाज उस समय पूछताछ के लिए मौजूद नहीं थे. हाल ही में हुए घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए एजाज खान ने एक एक्स पोस्ट पर अपनी पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने लिखा 'क्या सच बोलना अपराध है? अब मेरे बाद मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. प्रशासन क्या चाहता है? क्या यह किसी दबाव में है? मुझे सच बोलने की सजा नहीं मिली, बल्कि हमेशा झूठे मामलों में फंसाया जाता रहा. अब मेरे परिवार को भी निशाना बनाया जा रहा है. मैंने हमेशा सच का साथ दिया है. अगर सच बोलने की यही सजा है, तो क्या हमें हर बार अन्याय सहना पड़ेगा?'

ये भी पढ़ें: BIGG Boss का कंटेस्टेंट, 56 लाख फॉलोअर, चुनाव लड़ा तो एक्टर को NOTA ने भी पीटा, 155 वोट के साथ जमानत भी नहीं बची

एक्टर एजाज खान बिग बॉस के घर में गुंडागर्दी जैसी एक्टिंग से बेहद चर्चा में रहे थे. हाल ही में हुए महाराष्ट्र चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्हें आजाद समाज पार्टी से वर्सोवा सीट पर टिकट मिला था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ajaz Khan wife Fallon Guliwala arrested drug case customs department seized 130 grams of marijuana medicines
Short Title
Ajaz Khan की पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ajaz Khan
Caption

Ajaz Khan wife 

Date updated
Date published
Home Title

Ajaz Khan की पत्नी गिरफ्तार, घर से मिला 130 ग्राम ड्रग्स, फरार एक्टर की तलाश जारी

Word Count
419
Author Type
Author