मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में बीती दिन जी रियल हीरोज अवार्ड्स 2025 (Zee Real Heroes Award 2025) का आयोजन किया गया. दिन भर चले इस इवेंट में 'भारत के रियल हीरोज' का सम्मान किया गया, जिन्होंने समाज पर गहरा प्रभाव डाला है. इस दौरान राजनीति के क्षेत्र से लेकर खेल और सिनेमा जगत के लोगों को सम्मानित किया गया. इसकी झलक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
जी रियल हीरोज अवार्ड्स 2025 में मुख्य अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए. उनके अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी इवेंट में मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन, कार्तिक आर्यन, अनुपम खेर और पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ कई और लोगों को भी सम्मानित किया गया. इन सभी सितारों ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बनाई है.
🔸CM Devendra Fadnavis arrives at 'Zee Real Heroes' Program
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) January 14, 2025
🔸मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचे 'झी रिअल हीरोज' कार्यक्रमात आगमन
🔸मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इनका 'झी रियल हीरोज' कार्यक्रम में आगमन
🕕 6.10pm | 14-1-2025📍Mumbai | संध्या. ६.१० वा. | १४-१-२०२५📍मुंबई.… pic.twitter.com/A6olgu3EbI
खास बात ये रही कि मुख्य अतिथि सीएम फडणवीस ने जी रियल हीरोज को ट्रॉफी प्रदान की. बॉलीवुड मेगास्टार अजय देवगन को 'इम्पैक्टफुल पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' के रूप में सम्मानित किया गया. दिग्गज एक्टर अनुपम खेर को 'सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान' के लिए सम्मानित किया गया. युवा आइकन कार्तिक आर्यन को 'बेस्ट एक्टर' का पुरस्कार दिया गया.
वहीं पंकज त्रिपाठी ने 'मेगा परफॉर्मर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता. प्लेबैक सिंगर और पद्म श्री पुरस्कार विजेता कुमार सानू को संगीत के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए 'लाइफटाइम अचीवमेंट' से सम्मानित किया गया. इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा माहौल गूंज उठा.
कार्यक्रम में बोलते हुए महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने कहा 'मैं उन सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देना चाहता हूं जिन्हें हमने आज सम्मानित किया है. वे सभी अपनी क्षमता में संस्थान हैं. मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जी मीडिया को धन्यवाद देता हूं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Zee Real Heroes Awards 2025
Ajay Devgn से Pankaj और Anupam तक, Zee रियल हीरोज अवार्ड्स से नवाजे गए ये स्टार्स, देखें Photos